प्रयागराज में पीडीए ने सील किया छह अवैध निर्माण
प्रयागराज । प्रयागराज शहरी क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग एवं अवैध निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पीडीए की प्रवर्तन दल ने जोन पांच एवं जोन छह में कुल छह अवैध निर्माण को सील किया। यह जानकारी जोन छह के अवर अभियन्ता महेश कुमार शुक्ल ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अमित पाल शर्मा के निर्देश पर शहर में अवैध प्लाटिंग एवं अवैध निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को जोन 06, उप जोन 6 ए एवं 6 सी में अभियान चलाकर चार अवैध निर्माण को सील किया गया। टीम में पीडीए प्रवर्तन टीम, अवर अभियंता महेश कुमार शुक्ल, सुपवाईजर मनोज कुमार मिश्रा ने सोमवार को प्रयागराज लखनऊ मार्ग पर कौड़िहार के पीथीपुर गांव श्रीराम हाॅस्पिटल के निवासी अभय कुमार और फाफामऊ विनीता अस्पताल के पास अभयराज यादव के अवैध निर्माण सील किया गया।
इसी तरह फाफामऊ में प्रयागराज वाराणसी मार्ग पर स्थित बहमलपुर निवासी चन्द्र यादव आर्मी के अवैध निर्माण को सील किया गया। इसी गांव के राजू कोयला वाला के अवैध निर्माण को सील किया गया। चेतावनी दी गई कि निर्माणाधीन इमारत का मानचित्र एवं परमीशन लेकर आगे का निर्माण करें, नहीं तो जुर्माना वासूला जाएग।
इसी कड़ी में प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोन 5 एवं उप जोन 5 जी, 5 सी में अभियान चलाया गया। अभियान के तहत झूंसी के उस्तापुर महमूदाबाद निवासी राजेश यादव पुत्र परमानन्द और ऊषा देवी पत्नी शिवचरन के अवैध निर्माण को सील किया गया। इस कार्रवाई के दौरान पीडीए के अवर अभियन्ता रूपेश पटेल और सुपरवाईजर संतोष तिवारी मौजूद रहे।
टिप्पणियां