पडरौना : ठंड से ठिठुर रही बुजुर्ग महिला की पुलिस बनी सहारा

पडरौना : ठंड से ठिठुर रही बुजुर्ग महिला की पुलिस बनी सहारा

पडरौना,कुशीनगर । कोतवाली पडरौना नगर में ठंड से ठिठुर रही एक बुजुर्ग महिला और उसके साथ नें आई बच्ची से पुलिस ने मानवता का परिचय देकर सहारा दिया है। पुलिस ने बुजुर्ग को ठंड से बचने के लिए चप्पल और मौजे दिलाया। शुक्रवार को कोतवाली पडरौना परिसर कोतवाली प्रभारी सुशील कुमार शुक्ल ने बुजुर्ग महिला इसरावती निवासी ग्राम पंचायत बबुईया टोला मसही के साथ में एक बच्ची ठंड से काप रही थी।

IMG-20240112-WA0045

जिसे नगर में भ्रमणशील पुलिस की नजर पड़ी तो संवेदना दिखाते हुए कोतवाली थाना परिसर में लेकर गयी वहा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ल ने उपनिरीक्षक अनुराग शर्मा के साथ अन्य सिपाहियों की मौजूदगी में पहले उन्हें कुर्सी पर बैठाया और अलाव के पास बैठाकर ठंड से निजात दिलाया वही खाली पैर को देख दुकान से खरीदकर जूता मोजा पहनाया। पुलिस के इस नेक कार्य की प्रशंसा हो रही हैं।

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां