पुराने क्षतिग्रस्त केबल को बदला जायेगा

पुराने क्षतिग्रस्त केबल को बदला जायेगा

लखनऊ। नादान महल रोड के फ़ीडर की लाइन जो की मक़बरे के आगे फ़ॉल्ट था। जिससे बुधवार को लगभग 4-6 घंटे व्यापार पूरी तरह से चौपट रहा। जिसके बाद गुरूवार को विद्युत उपकेन्द्र विपिन खण्ड गोमती नगर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि 33/11 केवी उपकेन्द्र नादान महल रोड पर बुधवार को सुबह ओवर करेंट एवं अर्थफाल्ट के कारण बंद होगा था। फीडर की पेट्रोलिंग करायी गयी।

जिसमें भूमिगत केबल फाल्ट पाया गया। फाल्ट संज्ञान में आने पर अवर अभियन्ता,नादान महल रोड द्वारा फाल्ट लोकेटर को बुलाया गया। उन्होंने बताया केबल बीस साल पुराना है और कई बार क्षतिग्रस्त हो चुका है। हालांकि टेंडर हो गया है। जल्द ही इस समस्या से निजात मिलेगी।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां