उत्तर रेलवे महाप्रबंधक पहुंचे लखनऊ
लखनऊ। उत्तर रेलवे महाप्रंबधक शोभन चौधरी लखनऊ पहुंचे। सोमवार को मंडल के अयोध्या कैंट,अयोध्या जं. एवं शाहगंज जं. स्टेशनों के आधुनिकीकरण की दिशा में आधारभूत संरचना सहित विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए नई दिल्ली स्थित उत्तर रेलवे के मुख्यालय बड़ौदा हाउस से महाप्रबंधक,उत्तर रेलवे शोभन चौधुरी का राजधानी आगमन हुआ।
उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे लखनऊ डॉ मनीष थपल्याल एवं अन्य अधिकारियों के साथ लखनऊ-अयोध्या रेलखंड की विंडो ट्रेलिंग करते हुए रेलखंड पर दोहरीकरण के कार्य एवं संरक्षा व्यवस्था को गहनता से परखा एवं बाराबंकी,अयोध्या,अकबरपुर,जफरा
उन्होंने सभी कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर संपन्न करने की बात पर विशेष बल दिया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने मसौधा स्टेशन,अयोध्या कैंट क्रॉसिंग संख्या 121 उ दर्शननगर व शाहगंज स्टेशन, स्टेशनों के पैनल रूम, परिसरों इत्यादि का निरीक्षण किया। इसके उपरांत महाप्रबंधक अन्य सभी अधिकारियों के साथ अयोध्या-वाराणसी रेलपथ की विंडो ट्रेलिंग करते हुए वाराणसी की ओर रवाना हो गए।
टिप्पणियां