निगार अस्पताल ने मरीज़ के साथ की लापरवाही
सीएमओ ने कमेटी गठित कर बैठाई जाँच
By Harshit
On
लखनऊ। निजी अस्पतालों की मनमानी आए दिन चर्चा का विषय बनी रहती है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश और आदेश को सबसे अधिक नजरअंदाज करने वालों में निजी अस्पताल शामिल हो गए हैं। जिसका नुकसान आम जनमानस को उठाना पड़ रहा हैं। जिसपर स्वास्थ्य विभाग नकेल कसने में नाकामयाब साबित हो रहा है।मामला साआदतगंज थाना क्षेत्र वजीरबाग स्थित निगार अस्पताल का है। जिसमें निजी निगार अस्पताल द्वारा मरीज़ के इलाज में लापरवाही करने का मामला सामने आया है।जिसे सीएमओ डॉ.मनोज अग्रवाल द्वारा संज्ञान लेते हुए जांच कमेटी गठित करने के आदेश जारी कर दिए।
वहीं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एपी सिंह ने कहना है कि निगार अस्पताल की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।बता दें कि निगार अस्पताल द्वारा मरीज़ की बच्चेदानी का ऑपरेशन कर 14 टांके लगाने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसे सीएमओ ने तत्काल आदेश जारी कर दिया था। वहीं इसके पहले जाने माने निजी अस्पताल भी अछूते नहीं रहे। इसके अलावा निजी अस्पताल की मनमानी के आरोप लगे और उनमे क्या सुधार हुआ यह जमीनी हकीकत से देखा जा सकता है।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
शीतलहर और घने कोहरे के कारण 8वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे
16 Jan 2025 04:50:49
लखनऊः उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके साथ ही कई जिलों में घना कोहरा भी सुबह-शाम...
टिप्पणियां