एनईआर पेंशनर्स एसोसिएशन ने रखी मांग
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के बादशाह नगर शाखा का शुभारंभ रविवार को स्थानीय रेलवे मनोरंजन केन्द्र मे रेलवे तथा केंद्र सरकार के अन्य विभागो से सेवानिवृत्त सैकड़ो पेंशनर्स के उपस्थिति में हुआ। संयोजक अजय कुमार वर्मा ने बताया कि काफी समय से पेन्शनर्स की बादशाह नगर मे शाखा खोलने की मांग थी ताकि उनके ग्रीवान्स का समाधान हो सके।
उन्होने कहा कि इस शाखा के खुलने से पेंशनर्स मे अपार खुशी है। संयोजक अजय कुमार वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम मे भारत पेंशनर्स समाज नई दिल्ली के ज्वाइंट सेक्रेटरी जनरल अमिय रमण, प्रबंध समिति के सदस्य मुन्नीलाल गुप्ता,मुख्यालय से सत्य प्रकाश सिंह,वाराणसी मंडल के अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव,लखनऊ मंडल के अध्यक्ष गोपालजी तिवारी, गोण्डा शाखा के अध्यक्ष जय प्रकाश धर द्विवेदी तथा अन्य पदाधि कारी मौजूद रहे।
मुन्नी लाल गुप्ता ने कहा कि काले कानून का सभी पेंशनर एकजुट होकर विरोध करे ताकि सरकार इसका दुरुपयोग करने से पहले सौ बार सोचने को विवश हो। सत्य प्रकाश सिंह ने पेंशनर्स एकता पर बल दिया। प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने कुछ ही वर्षो में एसोसिएशन की 25वी शाखा के शुभारंभ पर हर्ष व्यक्त किया। गोपाल तिवारी ने कहा कि लखनऊ मंडल मे एक और शाखा बढने से पेंशनर्स को सुविधा होगी।
टिप्पणियां