नौ को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
लखनऊ। अपर जिला जज /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ सत्येन्द सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार 09 दिसम्बर 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन अश्विनी कुमार त्रिपाठी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा-निर्देशन में प्रात: 10:00 बजे से जनपद न्यायालय, लखनऊ, कलेक्ट्रेट और जनपद की समस्त तहसीलों में किया जाना सुनिश्चित किया गया है। बताया कि इसके अतिरिक्त पारिवारिक न्यायालय एवं मोती महल स्थित मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, लखनऊ में भी लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
वादकारीगण जिनके बाद किसी न्यायालय में विचाराधीन हों, राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वाद निस्तारित कराकर लाभान्वित हो सकते हैं-बैंक वसूली वाद, किरायेदारी वाद, मोबाईल फोन व केबल नेटवर्क संबंधी प्रकरण, आयकर, बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाओं से सम्बन्धित प्रकरण, ऐसे प्रकरण जिनमें पक्षकार पारस्परिक सद्भावना को आपसी सुलह समझौते से निपटाना चाहें, दीवानी वाद उत्तराधिकार वाद, पारिवारिक वाद, दाम्पत्य सम्बन्धी वाद, प्रीलिटिगेशन स्तर पर, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, चेक बाउंस के मामले, जनोपयोगी सेवाओं तथा वाणिज्य कर से सम्बन्धित प्रकरण, आरबीट्रेशन सम्बन्धी वाद देखे जायेंगे।
टिप्पणियां