प्रयागराज में भीषण गर्मी के मद्देनजर कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों का समय बदला
15 मई से होगा ग्रीष्मावकाश : बीएसए
प्रयागराज । प्रयागराज में भीषण गर्मी और तेज धूप को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। कक्षा एक से आठ तक के समस्त विद्यालय सुबह सात से 11ः30 बजे तक संचालित होंगे और ग्रीष्मावकाश 15 मई से होगा।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने गुरूवार को बताया कि सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में संचालित कक्षा एक से आठवीं तक के (सीबीएसई, आईसीएसई व समस्त बोर्डों से मान्यता व सहायता प्राप्त) विद्यालयों का संचालन सुबह 7 बजे 11ः30 बजे तक होगा। प्रयागराज में लगातार भीषण गर्मी की वजह से सबसे ज्यादा छात्र-छात्राएं प्रभावित हो रहे हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर संबंधित स्कूलों में 15 मई से ग्रीष्मावकाश रहेगा। उन्होंने स्कूल प्रबंधनों को इसके लिए पत्र भी भेजा है, जिसमें कहा गया है कि इस आदेश का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाना है। अगर कोई स्कूल 11.30 बजे के बाद खुला हुआ पाया गया तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
टिप्पणियां