सांसद बने तो बागपत का हर गांव सिरसली मॉडल पर विकसित होगा : रामवीर सिंह
कहा, जो गांव का नहीं, वह क्षेत्र और प्रदेश का भी नहीं होगा- 22 को पुरा महादेव पहुंचने का किया आह्वान
गाजियाबाद, बागपत। ( तरूणमित्र ) बागपत संसदीय सीट से भाजपा की टिकट के प्रबल दावेदार चौ. रामवीर सिंह ने कहा कि यदि उन्हें क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला तो लोकसभा क्षेत्र में आने वाले सभी गांवों का सिरसली मॉडल से विकास कराएंगे। उन्होंने दावा किया कि बागपत क्षेत्र के ग्रामीणों को विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के लिये वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। एक बयान में चौ. रामवीर सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधि में क्षेत्र के प्रति लगाव हो तो विकास कार्य कराना मुश्किल काम नहीं होता। क्षेत्र के गांवों की बदहाली इस बात का प्रमाण है कि जनप्रतिनिधि में ग्रामीणों के प्रति जो लगन-लगाव होना चाहिए था, नहीं रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार की मातृभूमि विकास योजना का अर्थ यही है कि नेता अपने गांवों के प्रति प्रतिबद्धता साबित करें। रामवीर सिंह ने कहा कि उनका मानना है कि जिस व्यक्ति में अपने घर-गांव के विकास मेें रुचि नहीं है, वह क्षेत्र, जिला, प्रदेश या देश का विकास नहीं कर सकता। चौ. रामवीर सिंह ने कहा कि वे बेशक जनप्रतिनिधि नहीं हैं, लेकिन ईश्वर ने उन्हें इस लायक बनाया है कि वे अपने गांव और क्षेत्र के लिये कुछ कर सकें। उन्होंने बताया कि अपने सिरसली गांव में उन्होंने अपनी कमाई से सड़कों, नालियों, हैंडपम्पों, तालाबों और खेल स्टेडियम के निर्माण पर करीब 12 करोड़ रुपए खर्च किये हैं। इसलिये कि वे चाहते हैं कि उनके गांव के लोग दुश्वारियों से बचें और बच्चों का भविष्य उज्जवल हो। उन्होंने ग्रामीणों की निशुल्क चिकित्सा व्यवस्था पर भी बड़ी रकम खर्च की है। भविष्य में कई और विकास कार्य भी पाइपलाइन में हैं। चौ. रामवीर सिंह ने कहा कि वे बागपत को मॉडल संसदीय क्षेत्र बनाना चाहते हैं। इसी चाहत ने उन्हें राजनीति में जाने के लिये प्रेरित किया है। क्षेत्रवासियों की भी यही इच्छा है कि मैं संसद में पहुंचकर बागपत को विकास की सौगात दे सकूं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे 22 जनवरी को पुरा महादेव मंदिर पहुंचकर एक लाख दीये जलाने के कार्यक्रम में हिस्सा लें और अयोध्या में भगवान श्री राम के आगमन के उल्लास में भागीदार बनें। चौ. रामवीर सिंह ने अपने समर्थकों और सहयोगियों के साथ गुरुवार को ग्राम ककड़ीपुर, किरथल, बावली और बड़ौत कस्बे में जनसम्पर्क किया। बड़ी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया और उन्हें चुनाव में पूरा समर्थन देने का भरोसा दिया।
टिप्पणियां