महिला दिवस पर वीरांगना वाहिनी का स्थापना समारोह

महिला दिवस पर वीरांगना वाहिनी का स्थापना समारोह

लखनऊ। राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गांधी भवन, लखनऊ में वीरांगना वाहिनी का स्थापना समेलन हुआ। इस अवसर पर वीरांगना वाहिनी की संयोजिका ऊषा विश्वकर्मा ने कहा कि भारत की वीरांगनाओं के त्याग और बलिदान से अंग्रेजों को भारत छोडकर जाना पड़ा। लेकिन ये वीरांगनाएं जैसा भारत बनाना चाहती थीं, वैसा भारत नहीं बन पाया। इसलिए उसके सपनों को पूरा करने के लिए अब वीरांंगना वाहिनी काम करेगी। ताकि एक ऐसा भारत बने जिसमें आखिरी औरत और आखिरी आद‌मी तक इज्ज़त-रोटी और आज़ादी पहुंचे।

भारत के स्वाधीनता आन्दोलन की विख्यात नायिका सरोजिनी नायडू के जन्म दिवस को आजादी के बाद भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय महिला दिवस घोषित किया गया था। निर्भया आन्दोलन के बाद महिला सुरक्षा के लिए कार्यरत महिलाओं ने मिलकर, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त ऊषा विश्वकर्मा के नेतृत्व में वीरांगना वाहिनी की स्थापना की है। इस अवसर पर दिल्ली से आए प्रसिद्ध समाजशास्त्री, जेएनयू के रिटायर्ड प्रोफेसर आनन्द कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में चले आजादी के आन्दोलन की मुख्य शक्ति स्त्री रही है। आज वीरांगना वाहिनी के स्थापना सम्मेलन में शामिल होकर, मै महसूस कर रहा हूं कि एक बार फिर, भारत की महिला शक्ति जाग गयी है। ये वीरांगनाएं शहीदों के सपनों का भारत जरूर बनाएंगी।
 
सम्मेलन में 1974 के जेपी आन्दोलन में कालेज छोड़कर, पूर्णकालिक कार्यकर्ता बनकर, गांव-गांव में सघन क्षेत्र बनाकर काम करने वाली महिला नेतृत्व का सम्मान करते हुए, उन्हें सम्मानित किया गया। महाराष्ट्र से आईं डा. मीनाक्षी सखी, झारखंड से आईंं किरन, पटना से आईंं पूनम, मुंबई से आईं पुतुल, बंगाल से आईं अनुराधा और झरना को सम्मानित किया गया।
 
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अम्बरीश कुमार, जेपी मूवमेंट के नायक अशोक प्रियदर्शी, प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता विजय प्रताप, दार्शनिक डॉ राकेश रफीक, जौनपुर से आए समाजसेवी लाल प्रताप ने भी अपने विचार रखे। वीरांगना वाहिनी की ओर से सलोनी, नीत, इरम, नेहा, अनम, अन्नू, साबरा, नैना आदि ने अपने विचार रखे। मंच संचालन लक्ष्मी ने किया। सम्मेलन में डेढ़ हजार से अधिक युवतियों व महिलाओं ने भागीदारी की।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जटियाही गांव में किसान की गला रेतकर हत्या जटियाही गांव में किसान की गला रेतकर हत्या
पूर्वी चंपारण। जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र के जटियाही गांव में खेत में पानी पटाने गये एक किसान की गला...
बलरामपुर जिले में दोपहर में हुई रिमझिम बारिश से गिरा तापमान
अभिनेता जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट',  की कमाई में गिरावट
जिस जज ने कहा ‘लड़की के स्तन पकड़ना रेप नहीं’, जानिए उनके और कारनामे
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को मिला ‘महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर अस्वस्थ, ऑर्किड अस्पताल में भर्ती
विधानसभा : सत्येंद्र तिवारी ने ट्रांसफार्मर ठीक कर लगाने में देरी का मुद्दा उठाया