धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के विरोध में प्रधानमंत्री मुहम्मद यूनुस का पुतला फूंका
फिरोजाबाद, राष्ट्रीय युवा वाहिनी के गौ प्रकोष्ठ कार्यालय पाठक मार्केट शहीद चौक के सामने रसूलपुर पर रविवार को बंगला देश मे हो रहे अल्पसंख्यक हिन्दुओ पर अत्याचार एवं धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के विरोध में प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन करके बंगलादेश मुर्दाबाद के नारे लगाये बंगला देश मे शेख हसीना की सरकार का तख्ता पलटने के बाद डॉ मुहम्मद यूनुस की सरकार ने अल्प संख्यक हिन्दुओ को टारगेट कर रखा है, अल्पसंख्यक हिन्दुओ पर लगातार अत्याचार करके उनके आवास व हिन्दू स्थलों के साथ तोड़फोड़ व आगजनी करके उन्हें भयभीत करके धर्मान्तरण करने का दबाब बना रहे है। और बंगलादेश छोड़ने को मजबूर कर रहे है।
इसी को लेकर इस्कॉन मंदिर के प्रमुख व धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास ने एक हिन्दू रैली निकाली जिसमे हिन्दुओ व उनके धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की मांग की गयी थी, उस रैली से बौखलाकर धर्म गुरु को बंगलादेश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने व मुस्लिम वकील की हत्या करने के झूठे षड़यंत्र में जेल भेज दिया। जिसके कारण हिन्दू समाज मे आक्रोश है, चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई को लेकर व अल्पसंख्यक हिन्दुओ की सुरक्षा की मांग को लेकर लगभग 86 सेवानिवृत्त आईपीएस व आईएस एवं हाईकोर्ट के जज द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र भी लिखे है।
पुतला दहन करते हुए संगठन के पदाधिकारियों ने बटेंगे तो कटेंगे, एक रहोगे तो सेफ रहोगे के नारे भी लगाये। पुतला दहन करने वालो में विपिन शर्मा एडवोकेट,हिमांशु गर्ग एडवोकेट, अवधेश चौहान, अभय पाठक, विजय कुमार , राहुल गर्ग, वीरेन्द्र राठौर सहित सैकड़ों की संख्या में संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टिप्पणियां