लविवि में नशे में दोस्त की पिटाई
By Harshit
On
लखनऊ। लविवि में एमबीए स्टूडेंट ने नशे में अपने दोस्त के साथ मारपीट कर दी। घटना शनिवार की है। मामला सोमवार सुबह सामने आया है। छात्र का आरोप है कि उसकी शिकायत पर पुलिस ने FIR नहीं दर्ज की है। उसने इसके लिए कुलपति, प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्य और हसनगंज थानाप्रभारी को दोषी ठहराया है। साथ ही चेतावनी दिया कि अगर FIR दर्ज नहीं की गई तो वह आत्महत्या कर लेगा। इसकी जिम्मेदारी कुलपति से लेकर थाना इंचार्ज की होगी।
छात्र ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि एमबीए डिपार्टमेंट के 3 दिवसीय प्रोग्राम शनिवार को खत्म हुआ। इसके बाद छात्र अनिरुद्ध त्रिपाठी और कुस्तुम मिश्रा नशे में आए। बेवजह उलझने लगे। विरोध करने पर मारपीट करने लगे। किसी तरह वहां से भागा। बाद में लिखित शिकायत प्राक्टोरियल बोर्ड में की,लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
छात्र ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि एमबीए डिपार्टमेंट के 3 दिवसीय प्रोग्राम शनिवार को खत्म हुआ। इसके बाद छात्र अनिरुद्ध त्रिपाठी और कुस्तुम मिश्रा नशे में आए। बेवजह उलझने लगे। विरोध करने पर मारपीट करने लगे। किसी तरह वहां से भागा। बाद में लिखित शिकायत प्राक्टोरियल बोर्ड में की,लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
पुलिस अनिरुद्ध त्रिपाठी और कुस्तुभ मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की जगह एनसीआर दर्ज की है। इस मामले पर लविवि के चीफ प्राक्टर प्रो. राकेश द्विवेदी का कहना है कि यश की शिकायत को हसनगंज थाना भेज दिया गया है। पुलिस ने एनसीआर में दर्ज कर मामले की जांच की बात कही है। रविवार को छुट्टी थी। लिहाजा सोमवार को आरोपी छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी की जाएंगी। उसका जवाब मिलने के बाद आरोपी छात्रों के खिलाफ लविवि नियमानुसार कार्रवाई करेगा।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 11:39:20
लखनऊ। लखनऊ के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार की सुबह एयरप्लेन से विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा पहुंचें। विश्व...
टिप्पणियां