गाजियाबाद सिविल डिफेंस के वीरों को सम्मान, डीएम ने की सराहना

गाजियाबाद सिविल डिफेंस के वीरों को सम्मान, डीएम ने की सराहना

गाजियाबाद, 18 फरवरी 2025–सिविल डिफेंस गाजियाबाद के समर्पित वार्डनों और स्वयंसेवकों के सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विकास भवन सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम दीपक मीणा (आईएएस) थे, जबकि अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल (आईएएस) और विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी नगर गंभीर सिंह उपस्थित रहे।

गणतंत्र दिवस परेड में गाजियाबाद सिविल डिफेंस की शानदार प्रस्तुति

सिविल डिफेंस गाजियाबाद के वार्डनों और स्वयंसेवकों ने चीफ वार्डन ललित जायसवाल और डिप्टी कंट्रोलर रविन्द्र प्रताप के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित परेड में भाग लिया। उनके अनुकरणीय योगदान और सेवा को सराहते हुए महामहिम राष्ट्रपति द्वारा गाजियाबाद सिविल डिफेंस के राजेंद्र शर्मा और चैतन्य जैन को विशिष्ट सेवा पदक तथा रमन सक्सेना को सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया।

इसके अलावा, वर्ष 2023 में विशिष्ट सेवा पदक प्राप्त करने वाले अनिल अग्रवाल को भी राष्ट्रपति द्वारा प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किया गया। इस सम्मान समारोह में सभी वार्डनों के उत्साहवर्धन के लिए प्रशस्ति पत्र और पुष्प गुच्छ भेंट किए गए।

अधिकारियों के प्रेरणादायक संदेश

मुख्य अतिथि डीएम दीपक मीणा (आईएएस) ने सिविल डिफेंस के योगदान की सराहना करते हुए सुझाव दिया कि संस्था अपने पूरे वर्ष के कार्यों की एक बुकलेट तैयार करे और जनपद में आने वाले नए अधिकारियों को भेंट करे। उन्होंने कहा कि सिविल डिफेंस प्रशासन और पुलिस के साथ इसी तरह सहयोग करता रहे और सेकंड लाइन ऑफ लीडरशिप को भी विकसित करता रहे।

मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल (आईएएस) ने कहा कि चीफ वार्डन ललित जायसवाल के नेतृत्व में सिविल डिफेंस के सभी वार्डन हर समय प्रशासन का भरपूर सहयोग कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। वहीं, अपर जिलाधिकारी नगर गंभीर सिंह ने सिविल डिफेंस की स्थापना और गाजियाबाद में इसके योगदान पर प्रकाश डाला।

सम्मान और धन्यवाद ज्ञापन

कार्यक्रम में चीफ वार्डन ललित जायसवाल ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया, जबकि डिप्टी कंट्रोलर रविन्द्र प्रताप ने सभी अतिथियों का कार्यक्रम में आने के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर एडीसी गुलाम नबी, प्र. डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल, राजेंद्र शर्मा, चैतन्य जैन, रमन सक्सेना, हर्ष वर्मा, सुधीर कुमार, गोपाल बंसल, पंकज बंसल, नवनीत कुमार, रवि अग्रवाल, दीपक अग्रवाल सहित अनेक वरिष्ठ वार्डनों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

सिविल डिफेंस गाजियाबाद के अथक प्रयासों और योगदान को सम्मानित करने वाला यह कार्यक्रम सभी के लिए प्रेरणादायक रहा।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां