रिटेलर्स एसोसिएशन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश रिटेलर्स एसोसिएशन द्वारा 76वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन निशातगंज स्थित कुसुम प्लाजा पर 26 जनवरी 2025 को संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि ओ पी श्रीवास्तव (विधायक पूर्वी )व भाजपा पार्षद राजेश सिंह ,अशोक उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष अभिषेक राय उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष रत्नेश अग्रवाल ,लखनऊ अध्यक्ष अमर गुप्ता ,निशातगंज अध्यक्ष अमित अरोड़ा ,ट्रांसगोमती अध्यक्ष शंकर शुक्ला के नेतृत्व में भव्यता से संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि जी के द्वारा नृत्यांगना इंस्टीट्यूट की संस्थापिका व बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मोमेंटो व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ,क्षेत्र के नागरिकों ने कार्यक्रम का पूरा आनंद उठाया व सराहना की लोगों ने बताया कि इस तरह का भव्य आयोजन लखनऊ में किसी और व्यापारी संगठन के द्वारा होते नहीं देखा है।
टिप्पणियां