कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक ने होली मिलन में लोकगीत गाकर पुलिस कर्मियों को दी बधाइयाँ
By Rohit Tiwari
On
कौशाम्बी जिले के पुलिस लाइन में एसपी-सीओ ने गाया होली गीत, झूमे पुलिसकर्मी, जमकर खेला अबीर गुलाल, कौशाम्बी पुलिस लाइन में आयोजित होली मिलन समारोह में एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव और सीओ अवधेश विश्वकर्मा ने मंच से फिल्मी होली गीत गाकर अपने पुलिस महकमे को होली की बधाई दी।
दोनों अधिकारियों को गाते देख पुलिसकर्मी झूम उठे और पूरा परिसर होली के रंगों और उमंग से सराबोर हो गया।रविवार को आयोजित समारोह में एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने सभी पुलिसकर्मियों को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और मिठाइयाँन वितरित की। पुलिसकर्मियों ने तालियों और ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया।समारोह में एएसपी राजेश कुमार सिंह, जिले के सभी थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। बैंड की मधुर धुनों और होली के पारंपरिक गीतों ने समां बांध दिया। इस आयोजन ने पुलिसकर्मियों को न सिर्फ मनोरंजन का मौका दिया बल्कि एकता, सौहार्द और भाईचारे का संदेश भी दिया।
Tags: कौशाम्बी
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 12:17:45
क्वेटा। भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बाईस अप्रैल को आतंकवादी हमला करवाकर पाकिस्तान बुरी तरह फंस गया है। इस...
टिप्पणियां