सड़क धसने से सवारियों से भरी बस पलटने से बची
लखनऊ। राजधानी के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र में रात्रि सवारियों से भरी बस कानपुर रोड पर सिंगार नगर चौराहे पर सड़क धंस गई। जिससे बस का पिछला हिस्सा गहरे गड्ढे में पूरा समा गया। गनीमत रही इस हादसे में चालक और ड्राइवर ने समय रहते सवारियों को बस से बाहर निकाल लिया। मंगलवार शाम को सिंगार नगर मेट्रो स्टेशन के पास होंडा बाइक शोरूम के सामने UP 77N7771बस सड़क के गड्ढे में धस गई।
जिससे बस में सवार सवारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में बस कैंडेक्टर ने समय रहते सवारियों को रेसक़्यू करके बचा लिया। चालक निर्मलेश सिंह और कनडक्टर एस के अवस्थी ने सवारियों को रेसक़्यू करते हुए बस में मौजूद 40 सावरियों को सकुशल निकाला स्थानीय निवासी हरिओम ने बताया की नगर निगम ने एक माह पूर्व गड्ढा खोदा था और उसपर कमजोर ढक्कन लगाकर मेन रोड पर गड्ढे भरने का काम किया जिसके चलते आज लगभग 40 लोग हादसे का शिकार होते होते बचें।
टिप्पणियां