वट सावित्री पूजा पर बांधा अटल सुहाग का धागा
लखनऊ। एक लोक मान्यता है कि सोमवार का दिन महादेव का दिवस होता है जिसमें लोग उनका पूजा-अर्चन करते हैं और शिवलिंग पर जल व दूध अभिषेक करते हैं ताकि भोलेनाथ की कृपा उनके परिवार पर बनी रहे। लेकिन इस बार सोमवार का दिवस कुछ और खास रहा क्योंकि इसी दिन वट सावित्री पूजा थी और ऐसे में व्रती महिलाओं ने अपने-अपने कॉलोनी और क्षेत्रों में बरगद के पेड़ पर जाकर अटल सुहाग का धागा बांधा।
ऐसे ही इंदिरानगर कॉलोनी के शिवाजीपुरम क्षेत्र स्थित अति प्राचीन बरगद के पेड़ पर सुबह से ही वट सावित्री पूजा करने वालों की सपरिवार भीड़ भाड़ दिखाई देनी शुरू हो गई। व्रती महिलायें सुहाग का वस्त्र आदि पहनकर और माथे पर लम्बा टीका लगाते हुए बरगद के पेड़ की परिक्रमा कर रही थीं और मंत्रोच्चार कर रही थीं। वहीं आसपास ही ठेलों पर फल, फूल और बरगद के पत्ते आदि की बिक्री हो रही थी।
इसी क्रम में इंदिरानगर प्रियदर्शिनी वार्ड की स्थानीय महिला पार्षद प्रतिनिधि रामकुमार वर्मा ने बताया कि उक्त बरगद का पेड़ काफी पुराना है और इसी तरह यह पेड़ कॉलोनी वासियों को ठंडी छांव का एहसास कराता रहता है और इसीलिये हमारे सभ्यता और संस्कृति में वृक्षों की पूजा का विशेष महत्व रहता है।
टिप्पणियां