5 जून तक विभाग में देना होगा प्रार्थना पत्र
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान विभाग के बीएससी दूसरे सेमेस्टर के छूटे और एक्सेेम्पटेड विद्यार्थियों के पास प्रेक्टिकल देने का एक और मौका है। वह 5 जून तक लविवि के रसायन विज्ञान विभाग में प्रार्थना पत्र दे सकते हैं। लविवि में बीएससी दूसरे सेमेस्टर में कई विद्यार्थियों का केमिस्ट्री का प्रेक्टिकल छूट गया था। लिहाजा लविवि ने ऐसे विद्यार्थियों को प्रेक्टिकल देने का एक और मौका दिया है।
लविवि व संबद्ध कॉलेजों के छात्रों को केमिस्ट्री का प्रेक्टिकल देने के लिए पांच जून तक रसायन विज्ञान विभाग में प्रार्थना पत्र देना होगा। सम्बद्ध कॉलेजों के विद्यार्थियों को प्रार्थना पत्र प्रधानाचार्य से फॉरवर्ड कराना होगा। 500 रुपये फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी। प्रेक्टिकल 10 जून को विभाग में ही होगा। छात्र-छात्राओं को सुबह 9.30 बजे रसायन विज्ञान विभाग में रिपोर्ट करना होगा। दूसरे सेमेस्टर का प्रवेश पत्र, फीस रसीद और आईडी कार्ड साथ में ले जाना होगा।
टिप्पणियां