अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे ने किया औचक निरीक्षण

अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे ने किया औचक निरीक्षण

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के दौरान यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस के पालन और ट्रेन में पत्थरबाजी की घटनाओं को रोकने के लिये मंगलवार को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे यूपी ने रायबरेली में निरीक्षण कर समस्त जीआरपी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए। 

WhatsApp Image 2024-05-14 at 17.26.07

अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, उप्र जय नरायन सिंह ने मंगलवार को रायबरेली में यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जीआरपी पुलिस की सक्रियता का औचक निरीक्षण किया इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे लखनऊ, पुलिस उपाधीक्षक नगर रायबरेली, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, थाना प्रभारी आरपीएफ तथा स्टेशन मास्टर भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे ने अपराध,कानून– व्यवस्था, अग्नि जनित घटनाओं के नियंत्रण, रात्रिकालीन एस्कॉर्ट को सक्रिय करने, भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस का पालन करते हुए। ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटनाओं को रोकने और अनुशासन बनाए रखने के संबंध में दिशा निर्देश दिए।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां