प्रदेश में 62 फार्मासिस्टों को मिली पदोन्नति
7 बनाये गये चीफ फार्मासिस्ट
लखनऊ। प्रदेश में फार्मासिस्टों को पदोन्नति मिलते ही विभाग में खुशी का माहौल प्याप्त हो गया है। बुधवार को जिलों में तैनात 62 फार्मासिस्टों को पदोन्नति का आदेश महानिदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश डॉ.बृजेश राठौर द्वारा जारी कर दिया गया है। साथ ही 7 फार्मासिस्टों को चीफ फार्मासिस्ट की पदोन्नति मिली है। वहीं फार्मासिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने विभिन्न जिलों में तैनात सभी फार्मासिस्टों और चीफ फार्मासिस्टों को पदोन्नति की बधाई दी।
बता दें कि जारी पदोन्नति आदेश में विभिन्न निर्देशों को शामिल किया गया है। जिसमें प्रोन्नति आदेश में ऐसे फार्मासिस्टों पर प्रभावी नहीं होगा, जिनके विरुद्ध विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई चल रही हो साथ ही प्रोन्नति के उपरान्त रिक्त फार्मासिस्ट के पदों पर मण्डलीय अपर निदेशक सीएमओ,सीएमएस, जिला पुरूष महिला संयुक्त चिकित्सालय एवं प्रधानाचार्य, मेडिकल कालेज चिकित्सालयों आदि के स्तर से स्थानान्तरण समायोजन, मान्य नहीं होंगे। ऐसे नियमों को शामिल करते आदेश जारी किया गया है।
टिप्पणियां