ज्वैलर्स से लूट के मामले में दो बदमाश गिरफ्तार

ज्वैलर्स से लूट के मामले में दो बदमाश गिरफ्तार

जयपुर। कालवाड थाना इलाके में गत दिनों हथियार की नोक पर ज्वेलर की दुकान से 300 ग्राम चांदी, मोबाइल और बैग लूटने वाले दो आरोपिताें को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपिताें के कब्जे से एक अवैध कट्टा, दो जिंदा कारतूस और वारदात में काम में ली गई बाइक भी बरामद की है। पुलिस दोनों आरोपिताें से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि कालवाड थाना इलाके में गत दिनों हथियार की नोक पर ज्वेलर की दुकान से 300 ग्राम चांदी, मोबाइल और बैग लूटने वाले आरोपित आरोपी जयराम बाना निवासी मूलतः बंशीपुरा जोबनेर हाल बालाजी विहार गोविंदपुरा करधनी एवं शिव मोहन चौहान निवासी मूलतः महुआ जिला दौसा हाल निवारू रोड कालवाड़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। घटना में इस्तेमाल बाइक को भी पुलिस ने बदमाशों से बरामद किया। गिरफ्तार दोनों बदमाशों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। बदमाश जयराम बाना पर पहले भी चोरी व लूट के मुकदमे हैं। इनसे अन्य वारदातें खुलने की संभावना है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि दोनों आरोपिता गत 18 जनवरी की रात किशनपुरा रोड हाथोज में एक ज्वेलर की दुकान पर हथियार दिखाकर उसकी दुकान से 300 ग्राम चांदी, मोबाइल और बैग लूटकर फरार हो गए थे। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले को गंभीरता से लेते पुलिस की एक स्पेशल टीम का गठन किया गया और टीम ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों तलाशे और दोनों आरोपियों की पहचान कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित बानाराम के इसके पहले भी लूट व चोरी के मुकदमे दर्ज है, जिससे अन्य वारदातों के खुलने की संभावना है।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम
सांबा। सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को बीएसएफ ने नाकाम...
 कई शहरों में पाकिस्तान ने किया मिसाइल हमला
राजस्थान के सरहदी इलाकों में पाकिस्तान को जवाब देने के बाद तनाव
दो अधेड़ों के शव पड़े मिले, जहरीले पदार्थ से मौत की आशंका...
उडी में गोलाबारी की चपेट में आने से महिला की मौत...
गेवरा परियोजना में बड़ा हादसा टला, डंपर पानी में गिरा
कोरबा के जिला अस्पताल के सामने हैंड ग्लव्स गोदाम में भीषण आग