चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री खिंवसर जोधपुर पहुंचे, अस्पतालों का दौरा
जोधपुर। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्रसिंह खिंवसर शनिवार को जोधपुर पहुंचे। मंत्री बनने के बाद आज पहली बार जोधपुर आने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत सत्कार किया गया। कई संस्था संगठनों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने स्वागत सत्कार फूल मालाओं से लाद दिया। खिंवसर के स्वागत के लिए जेसीबी की मदद से पुष्प वर्षा की गई। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्रसिंह खिंवसर जोधपुर पहुंचने के बाद श्मामप्रसाद मुखर्जी पार्क पर पहुंचे। यहां पर सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रहे डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा अगवानी कर स्वागत किया गया। क मला नेहरू कॉलेज पहुंचने पर संभली ट्रस्ट की कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। श्रीराम सेवा समिति, भाजपा के युवा नेत वरूण धनाडिया ने भी उनका स्वागत अभिनंदन कर चर्चा की। खिंवसर ने आज जोधपुर में कई कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ कुछ चुनिंदा नेताओं से बातचीत और शहर के प्रमुख अस्पतालों का दौरा भी किया है। मथुरादास माथुर एवं एमजी अस्पताल का दौरा कर चिकित्सकीय व्यवस्था का जायजा भी लिया है।
टिप्पणियां