अस्सी लाख का करीब आठ क्विंटल अफीम डोडा चूरा बरामद, दो वाहन जब्त

अस्सी लाख का करीब आठ क्विंटल अफीम डोडा चूरा बरामद, दो वाहन जब्त

जयपुर। पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी क्राइम ब्रांच) टीम की सूचना पर ब्यावर जिले के रायपुर थाना इलाके में क्राइम ब्रांच ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से एक वाहन इसुजु से लगभग 800 किलो ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद किया है। बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 80 लाख रुपए है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि गठित टीम को सूचना मिली थी, एक इशूजू गाड़ी से मध्यप्रदेश से तस्करी कर अवैध डोडा चुरा लाया जा रहा है। सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने सन्दिग्ध इशूजू गाड़ी का पीछा किया। पुलिस को अपने पीछे आता देख तस्कर ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। करीब 10-12 किलोमीटर पीछा करने के बाद तेज गति से जा रही तस्कर की गाड़ी गांव बेलपना के पास सामने से आ रही एक ब्रेजा कार से टकरा कर पलट गई।

39 कट्टों से करीब 8 क्विंटल डोडा पोस्त चूरा बरामद
पीछा कर रही पुलिस की टीम एक्सीडेंटल स्थल पहुंची, ब्रेजा और इसुजु गाड़ी में सवार दोनों ही व्यक्ति अंधेरा व पहाड़ी और जंगल का फायदा लेकर फरार हो गये। ब्रेजा कर की तलाशी में पुलिस को कुछ नहीं मिला इसुजु गाड़ी की तलाशी में 39 कट्टो से कल 798 किलो डोडा पोस्त चूरा बरामद किया गया। रायपुर थाना पुलिस की टीम ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दोनों गाड़ी समेत अवैध अफीम का डोडा चूरा जब्त कर लिया प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इसुजु में सवार तस्कर अवैध मादक पदार्थ लेकर आ रहा था, जबकि ब्रेजा में सवार तस्कर मादक पदार्थ लेने जा रहे थे। पुलिस की टीम दोनों गाड़ियों में सवार तस्करों की तलाश कर रही है।उक्त कार्यवाही में क्राइम ब्रांच टीम के हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ की विशेष भूमिका रही। टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर द्वारा किया गया।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मुख्यमंत्री साय आज रायपुर, कोरबा और तखतपुर में आयोजित कार्यक्रमों में  होंगे शामिल  मुख्यमंत्री साय आज रायपुर, कोरबा और तखतपुर में आयोजित कार्यक्रमों में  होंगे शामिल 
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज गुरुवार को राजधानी रायपुर, कोरबा और बिलासपुर जिले के तखतपुर में आयोजित कार्यक्रमों...
देर रात पुलिस विभाग में आईपीएस अफसराें का तबादला, रायपुर एसपी बने लाल उम्मेद सिंह
डीएम और एसपी ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण
अपराधियों ने घर से किया लाखाें रुपये के जेबरात व नगदी की चोरी
नेपाल ने विवादित चीनी धर्मगुरू पंचेन लामा की यात्रा की अनुमति रद्द की
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने मार्शल लॉ के अपने आदेश का बचाव करते हुए कहा- अंत तक लड़ूंगा
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, सीमित दायरे में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल