एनडीए की लिखित परीक्षा में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के 19 कैडेट्स उत्तीर्ण

एनडीए की लिखित परीक्षा में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के 19 कैडेट्स उत्तीर्ण

चित्तौड़गढ़ । एनडीए की लिखित परीक्षा में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के केडेट्स को अच्छी सफलता हासिल हुई है। सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के कैडेट्स ने इस वर्ष के संघ लोक सेवा आयोग की और से 13 अप्रैल, 2025 को आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी परीक्षा, (।) 2025 के परिणामों में एक बार फिर से अपनी अद्वितीय योग्यता और समर्पण का प्रदर्शन किया है। देश की सेवा और राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को साबित करते हुए, स्कूल चित्तौड़गढ़ के कई कैडेट्स ने एनडीए की लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के 19 कैडेट्स ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है। सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ से मिली जानकारी के अनुसार 2023-24 बैच के 10 कैडेट्स एवं 2024-25 बैच के 09 कैडेट्स शामिल हैं। स्कूल के जन संपर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि कैडेट्स ने रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में प्रवेश के लिए 155वें पाठ्यक्रम और 2 जनवरी, 2026 से शुरू होने वाले 117वें भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (आईएनएसी) के साक्षात्कार के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है।

स्कूल के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया ने इस मौके पर यूपीएससी-एनडीए लिखित परीक्षा में इस सराहनीय उपलब्धि को हासिल करने के लिए सफल कैडेट्स को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हमारे कैडेट्स की यह उपलब्धि न केवल स्कूल के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह हमारे देश की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का परिचायक भी है। सैनिक स्कूल के कैडेट्स का यह शानदार प्रदर्शन स्कूल के कुशल शिक्षकों, अनुशासन, और कठोर प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रतिफल है। सैनिक स्कूल का उद्देश्य केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता ही नहीं, बल्कि छात्रों में नेतृत्व गुण, राष्ट्रभक्ति और अनुशासन की भावना विकसित करना भी है, जो उन्हें भारतीय सेना में एक उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर करता है।

स्कूल के स्टाफ ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर खुशी व्यक्त करते हुए भविष्य के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई और इसे और भी ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज मुख्यमंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रमोद महाजन काे पुण्यतिथि श्रद्धांजलि अर्पित की आज मुख्यमंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रमोद महाजन काे पुण्यतिथि श्रद्धांजलि अर्पित की
भाेपाल । आज 3 मई, शनिवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय प्रमोद महाजन की पुण्यतिथि है। भारतीय जनता पार्टी को...
आज विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री ने कलमकारों को दी बधाई
एसटीएफ ने मादक पदार्थ तस्करों पर किया बड़ा प्रहार
आज राज्यपाल मंगुभाई पटेल ग्वालियर प्रवास पर
डेटा मसले पर ट्रंप प्रशासन जिला अदालत के आदेश के खिलाफ पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
आज उप मुख्‍यमंत्री राजेन्द्र शुक्‍ल जबलपुर प्रवास पर
आज विदिशा जिले को केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह  देंगे विकास कार्यों की सौगात