स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
एक की गर्दन धड़ से अलग
धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के बदनावर में सोमवार देर शाम एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गई। एक युवक की गर्दन धड़ से अलग होकर 80 फीट दूर जा गिरी। पॉलीथिन में लपेटकर दोनों के शवों को अस्पताल ले जाना पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, घटना सोमवार शाम 7 बजे बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर हुई। यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों में एक की पहचान दशरथ (30) के रूप में हुई। वह झगतीपाड़ा पुलिस चौकी सारंगी का रहने वाला था। दूसरे युवक की पहचान नहीं हो सकी है।
सूचना मिलते ही एएसआई दिनेश सिसोदिया और आरक्षक विक्की कुशवाह मौके पर पहुंचे। फोरलेन कंपनी की एंबुलेंस और 108 एंबुलेंस को भी बुलाया गया। दोनों शवों को बदनावर सिविल अस्पताल भेजा गया है। मंगलवार सुबह दोनों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
टिप्पणियां