जिले वासियों ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ-चढकर लिया हिस्सा

जिले वासियों ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ-चढकर लिया हिस्सा

सिवनी। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत शुक्रवार को संपूर्ण जिले में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित संपन्न हुई। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में बढ-चढकर मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता दी। जिले के सभी 1406 मतदान केन्द्रों में प्रातरूकाल से मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारे दिखाई देने लगी थी, जहां 110 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग स्वयं मतदान करने पहुंचे वही पहली बार मताधिकार का उपयोग कर रहे नवमतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया।

प्राप्त जानकारी अनुसार प्रातः 07 बजे से प्रारंभ हुई मतदान प्रक्रिया अंतर्गत प्रातः 09 बजे की स्थिति में 13.36 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिसमें बरघाट 15.45 प्रतिशत, सिवनी में 12.07 प्रतिशत, केवलारी में 13.11 प्रतिशत, लखनादौन में 13.06 प्रतिशत मतदान हुआ था। प्रातरू 11 बजे की स्थिति में कुल 32.32 प्रतिशत मतदान हो चुका था। जिसमें बरघाट 34.15 प्रतिशत, सिवनी में 29.33 प्रतिशत, केवलारी में 32.74 प्रतिशत, लखनादौन में 33.23 प्रतिशत मतदान हुआ था।

इसी तरह दोपहर 01 बजे की स्थिति में कुल 52.13 प्रतिशत मतदान हो चुका था। जिसमें बरघाट 54.36 प्रतिशत, सिवनी में 47.34 प्रतिशत, केवलारी में 53.70 प्रतिशत, लखनादौन में 53.37 प्रतिशत मतदान हुआ था। दोपहर 03 बजे की स्थिति में कुल 69.19 प्रतिशत मतदान हो चुका था। जिसमें बरघाट 71.01 प्रतिशत, सिवनी में 64.75 प्रतिशत, केवलारी में 71.12 प्रतिशत, लखनादौन में 70.13 प्रतिशत मतदान हुआ था। शाम 05 बजे की स्थिति में कुल 81.85 प्रतिशत मतदान हो चुका था। जिसमें बरघाट 84.16 प्रतिशत, सिवनी में 78.35 प्रतिशत, केवलारी में 83.80 प्रतिशत, लखनादौन में 81.48 प्रतिशत मतदान हुआ था। समाचार लिखे जाने तक जिले में रिकार्ड 85 प्रतिशत से अधिक मतदान संपन्न हो चुका था। जिले के विभिन्न केद्रों में शाम 06 बजे की स्थिति में मतदान केन्द्र में प्रवेश कर चुके मतदाताओं से मतदान कराये जाने का कार्य जारी रहा। तत्कालीन ऑकडे अनुसार बरघाट में 87.54 प्रतिशत, सिवनी में 82.77 प्रतिशत, केवलारी में 87.31 प्रतिशत तथा लखनादौन में 84.23 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली
क्वेटा। भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बाईस अप्रैल को आतंकवादी हमला करवाकर पाकिस्तान बुरी तरह फंस गया है। इस...
राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब
कोलकाता आईआईटी खड़गपुर आत्महत्या मामला : छात्र की मौत पर दर्ज होगी एफआईआर
उडी में पाकस्तिानी गोलाबारी की चपेट में आने से एक महिला की मौत
सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम
पाकिस्तानी हमले का भारतीय सुरक्षाबलों ने दिया मुहतोड़ जवाब
मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना का उठाएं लाभ गरीब परिवार