अनियंत्रित ऑटो पलटने से 11 से अधिक लोग घायल

जिला परिवहन अधिकारी अनदेखी का नतीजा

अनियंत्रित ऑटो पलटने से 11 से अधिक लोग घायल

उमरिया। जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात सवारियों से भरा ऑटो पलट गया जिसमें 25 से 30 सवारी भरी रही। मानपुर से साप्ताहिक बाजार कर ग्राम नौगमा के लिए क्षमता से अधिक सवारी भर ली नतीजा यह रहा कि मानपुर - व्योहारी मार्ग पर भड़ारी नदी पर बने पुल पर ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें 11 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर में भर्ती करवाया गया। पुलिस की माने तो देर रात अस्पताल में 9 लोग ही मिल पाए हैं, बाकी घायल इलाज कराकर चले गए, देर होने के कारण पुलिस भी फौरी तौर पर कार्रवाई कर ली है बाकी कार्रवाई शनिवार सुबह की गई। घायलों में परमेश्वर पाल उम्र 65 निवासी नौगामा, मीरा यादव निवासी देवरी उम्र 35 वर्ष, बुल्लू बाई यादव निवासी देवरी उम्र 40 वर्ष जिन्हे गंभीर घायल बताया जा रहा है बाकी और भी घायल हुए हैं।

जिला परिवहन अधिकारी की अनदेखी का नतीजा
गौरतलब है जब से उमरिया जिले में जिला परिवहन अधिकारी के रूप में जबलपुर के बहुचर्चित आरटीओ संतोष पॉल की पदस्थापना हुई है तब से जिले में एक्सीडेंट का ग्राफ बढ़ गया है। हम आपको बता दें ये वही आरटीओ हैं जिनके पास वर्ष 2022 में ईओडब्ल्यू की रेड में 645 गुना बेनामी संपत्ति मिली थी और अभी प्रकरण चल रहा है, लेकिन पूर्व की शिवराज सरकार नियम विरुद्ध इनकी पदस्थापना उमरिया जिले में कर दी, तब से जिले में रीवा निवासी किसी बंटू खान को अपना कटर रख पूरा काम करवाते हैं और दिन में कार्रवाई के नाम पर अनाधिकृत लोग विभाग में गलत ढंग से लगे वाहन में आरटीओ की तख्ती लगाए घूमते रहते हैं और वसूली में लगे रहते हैं। आरटीओ तो कभी कभार जबलपुर से आकर औपचारिकताएं पूरी कर देते हैं, बाकी काम तो लगुये - भगुये और अघोषित आरटीओ इनका कटर बंटू खान ही करता है। यदि आरटीओ द्वारा ईमानदारी से कार्य किया जाय तो दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आएगी।

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन
    फिरोजाबाद, महानगर द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन फिरोजाबाद क्लब लिमिटेड में आयोजित किया
सपा के जिला कार्यालय पर पहलगाम हमले की निंदा कर मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित की
स्कूल चलो अभियान के तहत नये बच्चों का स्कूल में कम दाखिला हुआ है--जिलाधिकारी
समुचित विकास व पारदर्शी प्रशासन ही मुख्य उदेश्य : जिलाधिकारी 
पहले दिन नए डीएम का मंडलीय जिला चिकित्सालय पर छापा
बागीचे में मिली स्कूल शिक्षिका की लाश, चार दिन से थी लापता
पौड़ी के पैठाणी व भिताई मल्ली में कार खाई में गिरी, दो की मौत...