राजवाड़ा पर मना स्वच्छता में सातवां आसमान छूने का जश्न

राजवाड़ा पर मना स्वच्छता में सातवां आसमान छूने का जश्न

इंदौर। मध्य प्रदेश का इंदौर शहर ने लगातार सातवीं देश के सबसे स्वच्छ शहर होने की उपलब्धि हासिल की। गुरुवार शाम को स्वच्छता का सातवां आसमान छूने का जश्न शहर के हृदय स्थल राजवाड़ा पर धूमधाम से मनाया गया। दिल्ली से पुरस्कार लेकर लौटे जनप्रतिनिधियों के साथ शहरवासियों ने जमकर आतिशबाजी कर खुशियां मनाईं। इस मौके पर मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर के डंका पूरे देश मे फिर बज रहा है। ये पुरस्कार सफाई मित्रों को समर्पित है। इंदौर ने सफाई में नवाचार किए हैं। ये सिलसिला इस बार भी बरकरार रहेगा। हमें आठवीं बार भी पुरस्कार लाना है। मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि इंदौर सफाई में एक ब्रांड बन चुका है। दूसरे शहर हमारे सफाई मॉडल का अनुसरण कर रहे हैं। सफाई इंदौर वासियों की आदत बन चुकी है। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह ने कहा कि जनभागीदारी ही हमारी ताकत है। जनता ने अपनी जिम्मेदारी निभाई। नगर निगम की टीम ने अपना फर्ज निभाया और हम फिर से पहले नंबर पर आए। वहीं इंदौर की जनता ने कहा कि स्वच्छता का अवॉर्ड पर इंदौर का हक है। हर नागरिक सफाई में अपनी भूमिका निभा रहा है। निगम के सफाई कर्मचारियों की जितनी तारीफ की जाए, कम है। लोगों ने जश्न के साथ संकल्प भी लिया कि आठवीं बार भी हम सफाई में नंबर वन रहेंगे।

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां