आतंकी हमले के विरोध में सामाजिक संगठनों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका

आतंकी हमले के विरोध में सामाजिक संगठनों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका

सिरसा। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध स्वरूप गुरुवार काे सिरसा में पाकिस्तान का पुतला फूंका और इस हमले की कड़ी निंदा की। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि यह बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा जिस तरह से हमला कर हिंदु पर्यटकों को अपनी गोली का निशाना बनाकर उन्हें मौत के घाट उतारा है, यह बहुत ही निंदनीय है। उन्होंने कहा कि निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाने वाले दरिंदों ने जिस कायरता और बर्बरता का परिचय दिया है, वह असहनीय है। जब तक उन कायरों और उनके आकाओं को उनके अंजाम तक नहीं पहुंचाया जाता, पीडि़त परिवारों को न्याय नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि आतंकियों की इस कायराना हरकत से पूरे देश में आक्रोश है और आतंक के खिलाफ एकजुट है।

प्रत्येक देशवासी सरकार से मांग करता है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा ना जाए। आतंक के खिलाफ निर्णायक प्रहार होना चाहिए और देश के दुश्मनों को कड़ा संदेश देना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री से आह्वान किया कि पूरे देश की जनता आपके साथ है, इसलिए बिना किसी देरी के इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए।

सीडीएलयू के छात्रों ने फूंका पाकिस्तान का पुतला
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को सीडीएलयू के छात्रों ने विश्वविद्यालय के गेट के बाहर पाकिस्तान का पुतला फूंका और इस घटना की कड़ी निंदा की। एबीवीपी छात्र संगठन ने सरकार से आतंकवाद को खत्म करने की मांग उठाई। प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों ने कहा कि जिन निर्दोष लोगों को मारा है, उनके लिए सरकार द्वारा ठोस कदम उठाना चाहिए। छात्रों ने कहा कि आतंकियों ने धर्म को देखकर कायरना हमला किया है, उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की है कि देश में जो लोग बहरूपिया बनकर घूम रहे हैं, उनकी आईडी चेक की जाए।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बृष लग्न पर भगवान केदारनाथ के कपाट खुले, हुई जयकारों की गूंज  बृष लग्न पर भगवान केदारनाथ के कपाट खुले, हुई जयकारों की गूंज 
रुद्रप्रयाग । भगवान आशुतोष के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक केदारनाथ के कपाट बृष लग्न पर सुबह सात बजे वि​धि-विधान के...
आज घोषित होगा माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट
कोलकाता में बारिश के बीच पेड़ गिरने से दो की मौत, रेल सेवाएं भी बाधित
वैश्विक शिक्षा के क्षेत्र में रीजेंसी पब्लिक स्कूल ने शिक्षा शिखर सम्मेलन का किया आयोजन
शादी की खुशियां जलकर राख, गैस सिलेंडर ब्लास्ट ने मचाया कोहराम
धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश का यूपी-हरियाणा के लिए यलो अलर्ट
तेज गेंदबाज संदीप शर्मा आईपीएल 2025 से बाहर