दुकान उद्घाटन की तैयारियों में जुटे युवक की सडक़ हादसे में मौत, मातम में बदली खुशियां
फतेहाबाद। एक जुलाई को दुकान के उदघाटन की तैयारियों में जुटे युवक के घर उस समय मातम फैल गया जब तैयारियों में जुटे युवक की सडक़ हादसे में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में रविवार को सदर फतेहाबाद पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में बीमा कालोनी फतेहाबाद निवासी बलविन्द्र पाल सिंह ने कहा है कि उसका लडक़ा कमलजोत सिंह ने अग्रोहा मोड पर फास्ट फूड का काम शुरू करना था। इसको लेकर गत दिवस कमलजोत स्कूटी पर सवार होकर अग्रोहा जा रहा था जबकि वह एक लोडिंग टैम्पू में सामान लेकर उसके पीछे जा रहा था। एक जुलाई को फास्ट फूड की दुकान की ओपनिंग करनी थी। जब वह अग्रोहा मोड पर दुकान का सामान छोडक़र वापस फतेहाबाद आ रहे थे तो बड़ोपल गांव के समीप एक कार चालक ने कार को लापरवाही व तेजगति से चलाते हुए उसके लडक़े कमलजोत सिंह की स्कूटी में टक्कर दे मारी जिससे वह सडक़ पर जा गिरा और उसे काफी चोटें आई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। बाद में उसने कमलजोत को उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया जहां से उसे रेफर कर दिया गया जिसके बाद उसे हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां उपचार के दौरान कमलजोत की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टिप्पणियां