द्वारका में फर्जी पासपोर्ट बनाने के रैकेट का पर्दाफाश, 9 गिरफ्तार

जन्म रिकॉर्ड में बदलाव कर फर्जी पासपोर्ट के आधार पर वीजा लेने का मामला

द्वारका में फर्जी पासपोर्ट बनाने के रैकेट का पर्दाफाश, 9 गिरफ्तार

देवभूमि द्वारका। देवभूमि द्वारका जिले में सरकारी जन्म रिकॉर्ड में छेड़छाड़ कर यूके के पोर्टुगीज का वीजा हासिल करने के लिए फर्जी पासपोर्ट बनाने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मामले में पटवारी कम मंत्री समेत 9 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की गई है। पटवारी जन्म प्रमाण पत्र में उम्र कम करता था। मामले में पटवारी हार्दिक रावलिया को निलंबित कर दिया गया है। गिरफ्तार आरोपितों में हार्दिक रावलिया, दिलीप मोढवाडिया, आशीष ओडेदरा, रायदे राणा ओडेदरा, प्रतीक पटेल, निहल टंडेल, भावेश, रितेश शाह, पिनाकिन राणा के नाम शामिल है।

पुलिस के अनुसार यूके जाने को इच्छुक लोगों को आरोपित फर्जी दस्तावेज बना कर देते थे। आरोपित नया आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र आदि के जरिए नया पहचान देकर वीजा दिलाने का प्रयास करते थे। आरोपित दस्तावेजों में यूके के लोगों के साथ नए संबंध बना देते थे। मामले के अनुसार देवभूमि द्वारका जिले के सरकारी कागजातों में जन्म रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ किया जाता था, वहीं वास्तविक इंट्री को नष्ट कर दिया जाता था। फर्जी इंट्री के आधार पर ग्राम पंचायत के वेब पोर्टल पर गलत जन्म प्रमाण पत्र बनाकर भारतीय पासपोर्ट के आधार पर यूके के पोर्टुगीज का वीजा प्राप्त करने की कोशिश करते थे। इसके लिए वे यूके जाने वाले व्यक्तियों की तलाश करते थे। ऐसे व्यक्ति मिलने पर पोर्टुगीज नागरिकता वाले व्यक्ति के साथ सम्पर्क कर वित्तीय लेनदेन कर उनके डॉक्यूमेंट का उपयोग किया जाता था। पोर्टुगीज के व्यक्ति को भारतीय आवेदक का अभिभावक के तौर पर बताया जाता था। जन्म प्रमाण पत्र के साथ छेड़छाड़ कर 21 वर्ष से कम किया जाता था, जिससे वीजा मिलने में आसानी हो। यह सारा काम गुजरात के वलसाड, दमण और सूरत के एजेंट के जरिए किया जाता था। देवभूमि द्वारका के पुलिस अधीक्षक नितेश पांडेय ने बताया कि दमण दीव गोवा के कई लोग यूके में स्थाई हो चुके हैं, इनके पास पोर्टुगीज का पासपोर्ट और नागरिकता है। आरोपित इनके साथ सम्पर्क कर द्वारका और पोरबंदर के लोगों के साथ पारिवारिक सम्पर्क स्थापित करते थे। इसके लिए गलत जन्म का प्रमाण पत्र समेत अन्य फर्जी दस्तावेज के आधार पर मामले को अंजाम देते थे।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

26 जनवरी आज, कर्तव्य पथ परेड के स्वागत को तैयार 26 जनवरी आज, कर्तव्य पथ परेड के स्वागत को तैयार
कार्यक्रम का समापन 47 विमानों के फ्लाईपास्ट के साथ होगा समारोह के मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोलो सुबियंतो होंगे...
जेएमसी ने मनाया 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
अस्मिता खेलो इंडिया लीग: अरुणाचल प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में फुटबॉल की चमक
शैक्षिक उन्नयन के अग्रदूत थे श्रीकृष्ण पाण्डेय-राकेश पाण्डेय
संविधान की रक्षक है भाजपा - राधेश्याम कमलापुरी
Guwahati : अभाविप, सील ट्रस्ट के 240 छात्रों का देशभर में भव्य स्वागत
36 घंटे के भीतर टप्पेबाजी करने वाला अंतर्जनपदीय शातिर अपराधी गिरफ्तार