6 साल बाद वापसी MATCH में भुवनेश्वर ने झटके 5 विकेट, रहाणे खाता खोले बिना आउट

6 साल बाद वापसी MATCH में भुवनेश्वर ने झटके 5 विकेट, रहाणे खाता खोले बिना आउट

नई दिल्ली। UP के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपने वापसी मैच को यादगार बनाते हुए यहां रणजी ट्रॉफी के ग्रुप मैच में बंगाल के खिलाफ5 विकेट झटक लिए। भुवनेश्वर 6 साल बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने अपना पिछला प्रथम श्रेणी मैच जनवरी 2018 में खेला था। वहीं, भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की कोशिश कर रहे अजिंक्य रहाणे खाता खोले बिना आउट हो गए और अब इंग्लैंड सीरीज के लिए उनकी वापसी मुश्किल हो गई है। शुरुआती दो टेस्ट के लिए उन्हें नहीं चुना गया है, लेकिन बाकी 3 मुकाबलों के लिए भी वापसी करना उनके लिए बेहद मुश्किल होगा। दोहरा शतक लगाने वाले पुजारा को भी नहीं चुना गया है। संभवतः चयनकर्ता अब रहाणे-पुजारा के नाम से आगे बढ़ चुके हैं।

बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते उत्तर प्रदेश (UP) ( की पूरी टीम 20.5 ओवर में 60 रन पर ढेर हो गई। टीम के लिए सर्वाधिक रन समर्थ सिंह (13) ने बनाए। टीम के 2 दोबल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद कैफ (4/14), सूरज सिंधू जायसवाल (Suraj Sindhu Jaiswal) (3/20) और ईशान पोरेल (2/24) ने बंगाल के लिए विकेट चटकाए। जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने पर बंगाल ने 95 रन पर अपने 5 विकेट खो दिए और टीम की पहली पारी में कुल बढ़त 35 रन की हो गई। बंगाल टीम के पांचों विकेट भुवनेश्वर ने 25 रन देकर लिए। 33 वर्षीय भुवनेश्वर ने 2018 में अपना पिछला टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। बंगाल के लिए सयान घोष (37) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।

श्रेयस (Śrēyasa) Bhuvneshwar-Kumar-Twitterने बनाए 48, रहाणे जीरो पर आउट
मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (48) की मदद से मुंबई ने रणजी ट्रॉफी के पहले दिन आंध्र प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 6 विकेट पर 281 रन बनाए। टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे पहली गेंद पर ही पगबाधा होकर पवेलियन लौट गए। नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) (3/44) ने श्रेयस और रहाणे के विकेट लिए। इस प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट शृंखला के लिए रहाणे की भारतीय टीम में वापसी मुश्किल हो गई है। 

जयंत यादव के 5 विकेट से हरियाणा ने सौराष्ट्र (Saurashtra) पर बनाया दबदबा
ऑफ स्पिनर जयंत यादव के 5 विकेट से हरियाणा ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए मैच के पहले दिन शुक्रवार को यहां सौराष्ट्र की पहली पारी को 55 ओवर में 145 रन पर समेटकर मैच पर अपना दबदबा बनाया। जयंत ने सौराष्ट्र के मध्य क्रम को झकझोरते हुए 16 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट लिए। इससे पहले सुमित कुमार (Sumit Kumar) ने शीर्ष क्रम के 3 बल्लेबाजों हार्विक देसाई (15), स्नेल पटेल (01) और शेल्डन जैकसन (01) को चलता किया।


पिछले मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले अनुभवी चेतेश्वर पुजारा 100 गेंद में 49 रन के साथ सौराष्ट्र के शीर्ष स्कोरर रहे। इसके जवाब में हरियाणा ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 122 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। स्टंप्स के समय अंकित कुमार और हिमांशु राणा (Himanshu Rana) क्रमश: 68 और 38 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। अंकित ने 99 गेंद की अब तक की पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां