ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार काे राैंदा, मोटरसाइकिल सवार तीन की मौत
कोंडागांव। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर काेंड़ागांव जिले के दहिकोंगा के पास में रविवार शाम 4:15 बजे एक अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की माैके पर ही मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से जगदलपुर जा रहे एक ट्रक क्रमांक सीजी 08 एएक्स 16411 ने भानपुरी से कोंडागांव की ओर आ रही मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 19 बीपी 5640 को टक्कर मार दी। अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार एक पुरुष और दो महिलाओं को रौंदते हुए आगे तक निकल गया। हादसा इतना भयानक था कि तीनों के शरीर के अंग सड़क पर बिखर गए, वहीं मोटरसाइकिल चक्के के नीचे फंस गई। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है । हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। इस भीषण सड़क हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की मांग की है। कोंडागांव सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश कर रही है। मृतकों की पहचान की जा रही है।
टिप्पणियां