चेकिंग के दौरान तीन ट्रकों से 1300 बोरियों में 58.5 टन धान पकड़ाया
कोण्डागांव। जिले के थाना अनंतपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान उड़ीसा बॉर्डर पर तीन ट्रकों में लोड कुल 1300 बोरी धान जब्त किया है। जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देशन में शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस निमितेश सिंह के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार अन्तर्राज्यीय धान परिवहन की रोकथाम हेतु थाना क्षेत्र के उड़ीसा बार्डर में चेक पोस्ट नाका पर लगातार संघन चेकिंग किया जा रहा था। इस दौरान उड़ीसा राज्य से ट्रक क्रमांक सीजी 17 एच 4575 में 450 बोरी, सीजी 17 जी 0130 में 450 बोरी, सीजी 17 एच 1587 में 400 बोरी, इस तरह 1300 बोरीयों में वजन 58.5 टन धान लेकर आ रहे थे। पूछताछ करने पर वैध कागजात पेश नहीं कर पाये जिसे 102 सीआरपीसी के तहत जब्ती कार्रवाई की गई है। जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु कृषि उपजमंडी कोण्डागांव को सौपा जाएगा।
टिप्पणियां