रावण वध के दौरान बाल-बाल बचे सांसद पप्पू यादव, आंख में घुसा बारूद

रावण वध के दौरान बाल-बाल बचे सांसद पप्पू यादव, आंख में घुसा बारूद

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में रावण वध के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया. असल में, निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव रावण दहन करने के लिए पूर्णिया के मरंगा पहुंचे थे. पटाखे में आग लगाने के दौरान पटाखे की चिंगारी उनकी आंख और चेहरे पर पड़ गई, जिससे वह घायल हो गए. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
 
बाल-बाच बचे पप्पू यादव
शनिवार रात करीब 8:00 बजे पप्पू यादव पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र में रावण दहन के लिए गए थे. जैसे ही रावण वध के लिए पटाखे में आग लगाने लगे. उसी समय पटाखों की चिंगारी उनके चेहरे और आंख में जा घुसी. हालांकि उन्होंने तेजी दिखाते हुए पीछे हट गए. जिस वजह से उनका चेहरा आग की लपटों में नहीं आया, अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी.
 
आंख में घुसी पटाखे की चिंगारी
पटाखे की चिंगारी पूर्णिया सांसद की आंख में घुस गई है, जिस वजह से उनको दिखाई देने में थोड़ी दिक्कत हो रही है. पप्पू ने कहा कि उनकी दाहिनी आंख से दिखाई नहीं दे रही है. बारूद के छींटे उनकी आंख पर भी पड़े हैं. उन्होंने बताया कि डॉक्टर से दिखाया है. महलम लगाने के बाद थोड़ी राहत महसूस हो रही है.
 
"रात करीब 8:00 बजे रावण दहन कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए जैसे ही रावण को जलाने वाले पटाखे में आग लगाया, तभी पटाखा का बारूद सीधे चेहरे पर पड़ा. दाहिनी आंख से देखने में दिक्कत हो रही है. डॉक्टर से भी दिखाया है. फिलहाल महलम लगाया गया है."- पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया
 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज मुख्यमंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रमोद महाजन काे पुण्यतिथि श्रद्धांजलि अर्पित की आज मुख्यमंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रमोद महाजन काे पुण्यतिथि श्रद्धांजलि अर्पित की
भाेपाल । आज 3 मई, शनिवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय प्रमोद महाजन की पुण्यतिथि है। भारतीय जनता पार्टी को...
आज विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री ने कलमकारों को दी बधाई
एसटीएफ ने मादक पदार्थ तस्करों पर किया बड़ा प्रहार
आज राज्यपाल मंगुभाई पटेल ग्वालियर प्रवास पर
डेटा मसले पर ट्रंप प्रशासन जिला अदालत के आदेश के खिलाफ पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
आज उप मुख्‍यमंत्री राजेन्द्र शुक्‍ल जबलपुर प्रवास पर
आज विदिशा जिले को केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह  देंगे विकास कार्यों की सौगात