नेपाल ले जा रहे 15 बोरा यूरिया के साथ एसएसबी ने तीन तस्कर को पकड़ा
पूर्वी चंपारण। जिले के नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में एसएसबी ने छापेमारी करते हुए पन्द्रह बोरा उर्वरक के साथ तीन तस्करो को दबोचा है। उक्त कारवाई एसएसबी ने खरसलवा बॉर्डर के समीप की है।
जानकारी देते एसएसबी 20 वी बटालियन भंगहा के इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार ने बताया कि एसएसबी की इस कारवाई में 15 बोरा यूरिया उर्वरक,तीन साईकल,एक मोटरसाइकिल व तीन तस्कर को पकड़ा गया है। पकड़े गये कारोबारी में नेपाल के रौतहट जिले के नरकटिया निवासी नागेंद्र प्रसाद कलवार तथा झरौखर थाना क्षेत्र के खरसलवा निवासी सुमित कुमार व सोनू कुमार शामिल है। सभी को आवश्यक कागजी प्रक्रिया के बाद मोतिहारी कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है,साथ खाद तस्करी में संलिप्त कारोबारियो को चिन्हित किया जा रहा है।उल्लेखनीय है,कि गेहूँ की खेती के मद्देनजर इन दिनो भारतीय क्षेत्र से बड़े पैमाने पर यूरिया खाद की तस्करी हो रही है। जिसमे में कुछ अधिकारी व सफेदपोशो की संलिप्ता है।
टिप्पणियां