चैंपियंस ट्रॉफी 2025: किस खिलाड़ी को मिला कौन सा अवार्ड

शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर डालें नजर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: किस खिलाड़ी को मिला कौन सा अवार्ड

नई दिल्ली:पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का विजेता भारत बना है. भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूजीलैंड को दुबई में खेले गए फाइनल में 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. यह टीम इंडिया का तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब है. आइए हम आपको इस टूर्नामेंट में किस खिलाड़ी को कौन सा अवार्ड मिला और किन खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन किया उनके बारे में बताते हैं.
 
रचिन रविंद्र ने जीते 2 खास अवार्ड
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन करने के लिए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड दिया गया. इसके साथ ही उन्हें गोल्ड बैट का अवार्ड भी मिला है, जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दिया जाता है.सचिन ने 4 मैचों की 4 पारियों में 2 शतक की मदद से 263 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 29 चौके और 3 छक्के निकले हैं. उनका औसत 65.75 और स्ट्राइक रेट 112 का रहा है.
 
मैट हेनरी को मिला ये अवार्ड
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी, जो चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में नहीं खेल पाए. उन्हें टूर्नामेंट में गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन करने के लिए गोल्डन बॉल अवार्ड मिला है. हेनरी ने 4 मैचों की 4 पारियों में 5.32 की इकॉनमी से रन देते हुए 10 विकेट हासिल किए, जिसमें एक फाइव विकेट हॉल भी शामिल हैं, जो भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मैच में आया था.
 
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा कैच
भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी है. इस टूर्नामेंट में सबसे शानदार कैच अगर किसी ने लिए हैं तो उसमें ग्लेन फिलिप्स का नाम शुमार होगा. उन्होंने फाइनल में भी शुभमन गिल का हैरतअंगेज कैच पकड़ा था. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों में 7 कैच के साथ विराट कोहली शीर्ष पर हैं.
 
रोहित शर्मा को फाइनल में मिला बड़ा अवार्ड
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में दमदार प्रदर्शन के लिए रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. न्यूजीलैंड से जीत के लिए मिले 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए रोहित ने सबसे ज्यादा 83 बॉल में 7 चौके और 3 छक्कों के साथ 76 रन बनाए. उन्होंने पहले विकेट के लिए 105 रनों की शानदार साझेदारी की, जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.
 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

लखनऊ पहुंचें विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा , करेंगे राउंड टेबल बैठक लखनऊ पहुंचें विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा , करेंगे राउंड टेबल बैठक
लखनऊ। लखनऊ के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार की सुबह एयरप्लेन से विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा पहुंचें। विश्व...
फिरोजाबाद में बाउंड्री के अंदर दो शव पड़े मिले
आज भोपाल-इंदौर में बदला रहेगा मौसम, चलेगी आंधी
कोटा में मंत्री मदन दिलावर के जन्मदिन पर सेवा कार्यों की चार दिवसीय श्रंखला शुरू
गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल