बांग्लादेश के शाकिब अल हसन की गेंदबाजी एक्शन को मिली क्लीन चिट

 महीनों की अनिश्चितता के बाद राहत

बांग्लादेश के शाकिब अल हसन की गेंदबाजी एक्शन को मिली क्लीन चिट

नई दिल्ली। बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को आखिरकार संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के मामले में क्लीन चिट मिल गई है। 37 वर्षीय शाकिब को इस मुद्दे को लेकर महीनों तक नकारात्मकता का सामना करना पड़ा, क्योंकि वह दो बार अपनी गेंदबाजी एक्शन की परीक्षा में असफल रहे थे। हालांकि, ताजा परीक्षण के नतीजे बताते हैं कि शाकिब ने आखिरकार अपने गेंदबाजी एक्शन को वैध साबित कर दिया है।

यह खबर शाकिब के लिए बहुत बड़ी राहत लेकर आई है, क्योंकि उन्हें बांग्लादेश की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल नहीं किया गया था। चयनकर्ताओं ने उन्हें केवल बल्लेबाज के रूप में टीम में लेने से इनकार कर दिया था। गेंदबाजी पर प्रतिबंध लगने के कारण वह उस आईसीसी टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन सके, जिसे वह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का विदाई टूर्नामेंट मान रहे थे।

शाकिब के लिए 'थर्ड टाइम लकी' (तीसरी बार भाग्यशाली) वाली कहावत सही साबित हुई, क्योंकि इंग्लैंड में हुए उनके हालिया गेंदबाजी एक्शन टेस्ट में उन्होंने सफलता प्राप्त कर ली।

क्रिकबज के अनुसार, शाकिब ने इस खबर की पुष्टि करते हुए खुशी जाहिर की।

शाकिब ने क्रिकबज से कहा, "हां, यह खबर सही है (गेंदबाजी टेस्ट पास करने की) और मुझे फिर से गेंदबाजी की अनुमति मिल गई है," ।

गौरतलब है कि सितंबर 2024 में काउंटी चैम्पियनशिप में सरे की ओर से समरसेट के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान शाकिब के गेंदबाजी एक्शन पर पहली बार सवाल उठे थे। इसके बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक स्वतंत्र मूल्यांकन के आधार पर उनके एक्शन को अवैध करार देते हुए उन पर गेंदबाजी करने का प्रतिबंध लगा दिया था।

इसके बाद शाकिब ने इंग्लैंड और फिर भारत में दो अलग-अलग पुनर्मूल्यांकन परीक्षण दिए, लेकिन वह दोनों में असफल रहे, जिससे उनके गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध जारी रहा। हालांकि, अब ताजा टेस्ट में सफलता के बाद वह फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकेंगे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

लखनऊ पहुंचें विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा , करेंगे राउंड टेबल बैठक लखनऊ पहुंचें विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा , करेंगे राउंड टेबल बैठक
लखनऊ। लखनऊ के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार की सुबह एयरप्लेन से विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा पहुंचें। विश्व...
फिरोजाबाद में बाउंड्री के अंदर दो शव पड़े मिले
आज भोपाल-इंदौर में बदला रहेगा मौसम, चलेगी आंधी
कोटा में मंत्री मदन दिलावर के जन्मदिन पर सेवा कार्यों की चार दिवसीय श्रंखला शुरू
गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल