मिचेल सैंटनर ने टीम इंडिया को लेकर हैरान करने वाला दिया बयान 

 मिचेल सैंटनर ने टीम इंडिया को लेकर हैरान करने वाला दिया बयान 

मिचेल सैंटनर : भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच से न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम दुबई की परिस्थितियों से अच्छी तरह से वाकिफ है जिसके कारण रविवार को होने वाला ये फाइनल मैच उनकी टीम के लिए और भी चुनौतीपूर्ण बन गया है। हालांकि उन्होंने अपनी टीम पर भरोसा जताते हुए कहा कि उनकी टीम परिस्थितियों से जल्द से जल्द सामंजस्य बिठाने में सफल रहेगी। बता दें कि न्यूजीलैंड ने 2000 से आईसीसी का कोई टूर्नामेंट नहीं जीता है। कीवी टीम ने 2000 में कीनिया में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को 4 विकेट से हराया था। 

भारत हमें कड़ी चुनौती पेश करेगा
सैंटनर ने मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो जानते हैं कि भारत उन्हें कड़ी चुनौती पेश करेगा। वे शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं और यहां की परिस्थितियों से भी अच्छी तरह वाकिफ हैं। इसके साथ ही में कीवी कप्तान ने यह भी उम्मीद जताई कि भारत के खिलाफ कुछ दिन पहले यहां मैच खेलने का उनकी टीम को भी फायदा मिलेगा। सैंटनर ने कहा कि उनका मानना है कि भारत के खिलाफ कुछ दिन पहले यहां मैच खेलने से उनकी टीम को मदद मिलेगी लेकिन यह नॉकआउट मैच है और जो भी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी वह विजेता बनेगी।

दुबई की पिच को लेकर क्या बोले मिचेल सैंटनर
इसके साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में सैंटनर ने दुबई की पिच को लेकर भी बात की। न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा कि पिच की प्रकृति कैसी भी हो उनकी टीम को हर तरह की परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा, उनका मुकाबला स्पिनरों के मददगार विकेट पर एक अच्छी टीम से होगा। वह जानते हैं कि भारत अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं करेगा। लेकिन विकेट कुछ अलग भी हो सकता है। इसलिए उन्हें लगता है कि उन्हें जैसा भी विकेट मिलेगा उसपर उनकी टीम को सामंजस्य बिठाने के लिए तैयार रहना होगा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

लखनऊ पहुंचें विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा , करेंगे राउंड टेबल बैठक लखनऊ पहुंचें विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा , करेंगे राउंड टेबल बैठक
लखनऊ। लखनऊ के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार की सुबह एयरप्लेन से विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा पहुंचें। विश्व...
फिरोजाबाद में बाउंड्री के अंदर दो शव पड़े मिले
आज भोपाल-इंदौर में बदला रहेगा मौसम, चलेगी आंधी
कोटा में मंत्री मदन दिलावर के जन्मदिन पर सेवा कार्यों की चार दिवसीय श्रंखला शुरू
गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल