महंगाई को लेकर विरोध करते सपा नेता पंडित समरजीत
बेतहाशा सब्जियों की महंगाई पर सपा का अनोखा विरोध
On
अयोध्या। ग्रामीणों के साथ समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव पंडित समरजीत ने सब्जी राजा की आरती उतार कर जताया विरोध।
बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के वासुदेवपुर चौराहे पर ग्रामीणों के साथ टमाटर, प्याज, लहसुन, अदरक, सोया मेथी, पालक और गाजर की बेतहाशा मूल्य वृद्धि पर आरती करते हुए दिव्यांग पंडित समरजीत ने कहा-- भाजपा सरकार सत्ता में आते ही महंगाई का रिकॉर्ड कायम कर दिया है आज सब्जियों के साथ-साथ खाद्य पदार्थों की बेतहाशा मूल्य वृद्धि से गरीब जनता त्राहि त्राहि कर रही है शादी विवाह का सीजन चल रहा है और आज इस मौके पर सब्जियों के दाम आसमान छू रही है बेटियों की शादियों में आधा खर्चा सब्जियों की महंगाई ले रही है
जिससे हमारे गरीब भाई कंगाली की कगार पर पहुंच चुके हैं। महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार हत्या बलात्कार तथा किसानों को फसलों का उचित मूल्य आदि विषयों पर सरकार मौन हो जाती है और तरह-तरह के मुंगेरीलाल के सपने दिखाकर देश की जनता को लूटने का काम आज भाजपा सरकार कर रही है बेतहाशा महंगाई की चक्की में पिस रही यही हमारे देश की जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी।कार्यक्रम में अनिरुद्ध सिंह, पवन यादव, जोखू राम वर्मा, राजित राम कोरी, विपिन मौर्य, संतोष कुमार, बद्री प्रसाद, लालजी शर्मा, बृजलाल कनौजिया, सत्यम राय आदि।
Tags: Ayodhya
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
13 Feb 2025 21:45:44
बदायूं। गुरुवार को जमाअत ए इस्लामी हिन्द की महिला प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश पश्चिम की प्रदेश सचिव डॉ संजीदा आलम
टिप्पणियां