सुरक्षा व्यवस्था के एसपी ने दिए निर्देश
बांदा। आगामी त्योहारों के मद्देनजर थाना नरैनी मे पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने शांति समिति की बैठक की। उन्होने नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षदों, ग्राम प्रधानों एवं ग्राम चैकीदारों से बातचीत कर शासन के आदेशों के बारे मे जानकारी दी। इसके अलावा उनके सुझाव लिए गये। आगामी 14 जनवरी व 22 जनवरी को होने वाले स्वच्छता अभियान के बारे मे भी जानकारी दी। 22 जनवरी को कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न मंदिरों मे होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों की सुरक्षा व्यवस्था के बारे मे बीत आरक्षी व हल्का प्रभारी के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को संपन्न कराए जाने के बारे मे भी जानकारी दी।
एसपी ने मध्य प्रदेश बार्डर से थाना क्षेत्र मे हो रहे अवैध खनन, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शस्त्रों का निर्माण तथा बिक्री को लेकर सतर्क रहने व पुलिस के सहयोग के बारे मे जरूरी निर्देश दिए। एसपी और पुलिस क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदी ने थाना क्षेत्र के सभी चैकीदारों को ठंड का मौसम देखते हुए कंबल वितरित किए और उनके स्वास्थ्य के बारे मे जानकारी की। निर्देश दिए कि अपनी ग्राम सभा की सूचना तत्काल थाने पर दें। उन्होने थाना प्रभारी नरैनी को कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिन और रात के समय पर्याप्त गस्त एवं चेकिंग के भी निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी अंबुजा त्रिवेदी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
टिप्पणियां