कलगीधर गुरुद्वारे में नववर्ष 2024 का जश्न गुरू कीर्तन और फूलों की होली खेल मनाएगा सिक्ख समाज

कलगीधर गुरुद्वारे में नववर्ष 2024 का जश्न गुरू कीर्तन और फूलों की होली खेल मनाएगा सिक्ख समाज

रुडकी (देशराज पाल)। नववर्ष 2024 की तैयारी को लेकर जहां सभी अलग-अलग तरीके से जुटे हुए हैं तो वहीं इस बार रुड़की रामनगर स्थित कलगीधर गुरुद्वारे में इस बार नए अंदाज में नये साल का जश्न गुरु संग फूलों होली खेलकर नौजवान सरदार मनाएगें।

नववर्ष 2024 के आगमन को लेकर हर कोई अपने-अपने तरीके से तैयारीयों में जुटा हुआ है। शहर से लेकर देहात तक के होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट ही नहीं गुरुद्वारा और मंदिरों में भी नववर्ष की तैयारी चल रही है। नववर्ष आगमन को लेकर कहीं पूजा पाठ तो कहीं गुरुद्वारे में कीर्तन आदि की तैयारी शुरू हो चुकी है। सभी 2023 को अलविदा और 2024 का स्वागत करने को बेताब है। इसी के चलते आगामी 31 दिसम्बर 2023 को क्षेत्र के नौजवान सिक्ख गुरूद्वारे में नववर्ष 2024 का जश्न गुरूओं के संग मनायेंगे। रात्रि 12 बजे रामनगर के कलगीधर गुरुद्वारे में फूलों की होली खेली जाएगी। यह जानकारी कलगीधर गुरूद्वारे के प्रधान नरेन्द्र सिंह सचदेवा ने दी। उन्होंने बताया कि इस बार गुरुद्वारे में 31 दिसम्बर की सायं 6 बजे से नववर्ष 2024 का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया गुरू महाराज के सुखमनी साहिब व कीर्तन आदि का आयोजन भी किया जायेगा। इस मौके पर सरबजीत सिंह व भाई प्रेमजीत सिंह द्वारा कीर्तन का आयोजन किया जायेगा। गुरूओं की महिमा से उपस्थित लोगों को अवगत कराया जायेगा। कार्यक्रम रात्रि 12 बजे फूलों की होली के साथ सम्पन्न होगा। उन्होंने बताया इसको लेकर गुरुद्वारे में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन
    फिरोजाबाद, महानगर द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन फिरोजाबाद क्लब लिमिटेड में आयोजित किया
सपा के जिला कार्यालय पर पहलगाम हमले की निंदा कर मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित की
स्कूल चलो अभियान के तहत नये बच्चों का स्कूल में कम दाखिला हुआ है--जिलाधिकारी
समुचित विकास व पारदर्शी प्रशासन ही मुख्य उदेश्य : जिलाधिकारी 
पहले दिन नए डीएम का मंडलीय जिला चिकित्सालय पर छापा
बागीचे में मिली स्कूल शिक्षिका की लाश, चार दिन से थी लापता
पौड़ी के पैठाणी व भिताई मल्ली में कार खाई में गिरी, दो की मौत...