कृषि में सूक्ष्म जीव अनुसंधान के क्षितिज विस्तार पर मंथन करेंगे देश भर के वैज्ञानिक
मऊ। उत्तर प्रदेश में मऊ जनपद स्थित राष्ट्रीय कृषि उपयोगी सूक्ष्मजीव ब्यूरो "एनबीएआइएम" पर 10 और 11 जून को देशभर के प्रमुख कृषि वैज्ञानिक व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि जुटेंगे। जहां "कृषि में सूक्ष्मजीव अनुसंधान के क्षितिज का विस्तार" विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है।
जानकारी देते हुए वीरों के निदेशक डॉक्टर आलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मऊ जनपद स्थित एनबीएआइएम आईसीएआर के 32वें स्थापना दिवस समारोह पर पहली बार इस तरह के राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि लगातार रसायनों के प्रयोग से मिट्टी की गुणवत्ता ही नहीं खराब हो रही बल्कि उपज भी प्रभावित हो रही है। इसके तमाम कारण खेतों का शहरीकरण होना, रासायनिकरण होना इत्यादि है। सूक्ष्मजीव सदैव से कृषि कार्य में सहायक रहा है ऐसे में उक्त विषयों को लेकर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर टीआर शर्मा "उप महानिदेशक फसल विज्ञान", विशिष्ट अतिथि डॉ एस के चौधरी "उपमहानिदेशक प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन" व डॉ पीके चक्रवर्ती सहित देश के ख्यातिलब्ध कृषि वैज्ञानिक चर्चा करेंगे। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की 11 संस्थानो व सूक्ष्मजीव आधारित तकनीकी कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। जहां उपलब्धियों व उत्पादों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
टिप्पणियां