22 मार्च को साधसमाज का वार्षिक भंडारा होना तय ।

22 मार्च को साधसमाज का वार्षिक भंडारा होना तय ।

फर्रुखाबाद  । दिनांक 2 मार्च 2024 को फर्रुखाबाद में साध समाज के वार्षिक भंडारे के वावत उत्तराखंड के लालपुर गांव से फर्रुखाबाद में एक जोड़ी भेजी गई जिसमे नरेन्द्र साध और राजेंद्र साध अपने साथ उस परमपिता मालिक का फुरमान व प्रसाद अपने सर माथे पे बांध फर्रुखाबाद पहुंचे जहां पर सभी साधो ने उनका जोरदार स्वागत किया और इसी क्रम में आज दिनांक 04 मार्च 2024 को फर्रुखाबाद के मोहल्ला सधवाडा में स्थित चौकी (साधना स्थल) में उन साधो द्वारा बहुत ही भाव पूर्ण तरीके से समाज में एकता और भाई चारे का उपदेश देते हुए अपने सर माथे पे बंधे फुरमान को फर्रुखाबाद के साधो को सौप दिया
 
जिसका सभी साधो ने बारी-बारी से  अपने सर माथे से लगा कर अदब किया और फिर प्रसाद का काम भी उसी अदब के साथ संपूर्ण हुआ।वरिष्ठ समाज सेवी अमर साध ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 22 मार्च से फर्रुखाबाद में साध समाज का वार्षिक भंडारा होना तय हुआ है जो की 22 मार्च से लेकर 28 मार्च तक 7 दिन चलेगा और यहां पर देश और विदेश से सभी साध एकत्रित होंगे और सिर्फ मालिक का गुणगान करेंगे।आज इसमें प्रमुख तौर पर शामिल रहे राजकुमार साध, किशन साध, केशव भान साध, उत्तम साध, अशोक साध, राकेश साध, नरेश साध, सुनीत साध, गुलशन साध, संतोष साध, अधिकारी साध, रोहित साध, निखिल साध, रविन शाह साध, जैस साध, राजन साध, विशांत साध, रिंकू साध, अंकित साध, रजनीश साध, राजू साध, रोमिस साध रिशव साध, आदि एक सैकड़ा साध मौजूद रहे।
 
 
 
 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

इस राज्य के कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर मिलेगी 25 लाख रुपये तक की ग्रेच्युटी इस राज्य के कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर मिलेगी 25 लाख रुपये तक की ग्रेच्युटी
अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने अपने कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा देते हुए बुधवार को एक बड़ा फैसला किया है। गुजरात...
इंडियन सुपर लीग में गोवा ने लगाई जीत की हैट्रिक
हॉकी इंडिया ने की जूनियर एशिया कप जीतने पर भारतीय टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा
अगर चिकित्सकों की उपलब्धता समय पर नही रहेगी तो मरीजों का इलाज कैसे हो सकेगा -डॉ बबिता  चौहान
हेमंत सोरेन सरकार का आज कैबिनेट विस्तार, और कौन बन सकता है मंत्री
ममता कुलकर्णी 25 साल बाद लौटीं भारत, मुंबई में कदम रखते ही हुईं इमोशनल
Panjab: CM मान ने किया ‘निशान-ए-इंकलाब’ प्लाजा का लोकार्पण