रूपए गबन करने वाला ग्रामीण बैंक मैनेजर गिरफ्तार
उतरौला(बलरामपुर)। प्रभारी निरीक्षक थाना गैड़ास बुजुर्ग के नेतृत्व में 30-12-2023 को प्रथमा यू0पी0 ग्रामीण बैक धुसवा इटईरामपुर के बैक मैनेजर द्वारा 18,47,500/- रुपया गबन करने के संबंध में थाना गैड़ास बुजुर्ग पर मु0अ0सं0 01/2024 धारा 409 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था । उक्त घटना के खुलासे का सख्त निर्देश प्रभारी निरीक्षक गैड़ास बुजुर्ग को दिया गया था । दिनांक 08.01.2024 को थाना क्षेत्र मुच्चीपाड़ा कोलकाता में होटल पदमा 31ए आचार्य जगदीश चन्द्र बोस रोड कोलकाता 700014 नियर सियालदा स्टेशन से गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया गया । दौरान पूछताछ अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उक्त रुपयों का गबन मेरे द्वारा आनलाइन सट्टा/क्रिकेट गेम में खेलकर हारा गया है ।अभियुक्त सूरज कुमार पुत्र शंकर लाल शाह उम्र करीब 30 वर्ष निवासी सुभाष नगर थाना कस्बा जनपद पूर्णिया बिहार अभियुक्त सूरज कुमार उपरोक्त से 1500/- रुपया नगद ,नोकिया मोबाइल सेट कीपैड,तथा विभिन्न बैको के एटीएम कार्ड 08 अदद आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन पेपर बरामद किया गया।
टिप्पणियां