डीएम की अध्यक्षता में मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ समारोह की समीक्षा बैठक सम्पन्न
On
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर कीअध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ समारोह के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के समस्त विद्यालयों के कक्षा 08 से 12 तक के छात्रों व उच्च शिक्षा के छात्र/छात्राओं, स्काउट गाइड, वॉलिंटियर्स, समस्त स्टेक होल्डर विभाग द्वारा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का एक भव्य आयोजन किया जाये जिसमें 500 स्कूली छात्र/छात्राएं सम्मिलित होगें।
उन्होंने कहा कि जनपद में एक स्थान पर विशाल कार्य सड़क सुरक्षा के चिन्हों (हेल्मेट, सड़क सुरक्षा मस्कट, ट्रैफिक लाइट, इत्यादि) की स्थायी/कन्वर्टिबिल प्रतिकृति बनायी जाये। मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह में रिकार्डिंग एवं फोटो सूट ड्रोन कैमरा द्वारा की जाये। समस्त स्टेक होल्डर विभाग के अधिकारी/कर्मचारी यथा संभव ब्लैक ड्रेस में उपस्थित होगे। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता, पी०डब्लू०डी०, रायबरेली से कहा कि मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण में स्कूली छात्रों/छात्राओं को सुव्यवस्थित खड़े होने के लिए यथाशीघ्र ले-आउट तैयार करेगे।
इस मौके पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), रायबरेली मनोज कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 वीरेन्द्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा, बेसिक शिक्षा अधिकारी, क्षेत्राधिकारी अमित सिंह, जिला सचिव, स्काउट गाइड शत्रुघन सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, उ०प्र० राज्य सड़क परिवहन निगम, रायबरेली एम०एल० केसरवानी, जी०आई०सी०, प्रधानाचार्य रत्नेश कुमार, जिला क्रीडा अधिकारी धीरेन्द्र कुमार पुरूषोत्तम, अधिशाषी अभियन्ता, पी०डब्लू०डी०, रायबरेली सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Tags: Rae Bareli
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
दशहरे के दिन उद्धव ठाकरे ने क्यों की भाजपा की कौरवों से तुलना!
13 Oct 2024 07:49:48
मुंबई: शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई में दशहरा रैली में बीजेपी पर जमकर हमला बोला।...
टिप्पणियां