टीएचआर प्लांट में काम नहीं मिलने से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं में आक्रोश

दुद्धी, सोनभद्र। सरकार द्वारा महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सरकारी योजनाओं में भागीदारी दी जा रही। सरकार अधिकांश योजनाओं में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को काम दिया जा रहा हैं लेकिन दुद्धी ब्लॉक में टीएचआर प्लांट में काम की मांग करने के बाद काम नहीं दिए जाने की शिकायत तहसील दिवस में की और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारियों से काम दिलाए जाने की मांग रखी। तहसील दिवस में दिए प्रार्थना पत्र देने आए देवन्ती, सिल्वन्ती, रियंका, सविता, अनुजा, मैरुन निशा,सोनकुंवर,रत्ना, आरती,नजमा, सरिता सहित अन्य महिलाओं ने कहा हैं कि हम सब महिलएं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी हुई है।
 
स्वयं सहायता समूह का उद्‌देश्य जरूरतमन्द महिलाओं रोज को रोजगार से जोड़ना है। इसी उद्‌देश्य से दुद्धी ब्लाक के विभिन्न समूहो से पैसा लेकर टीएचआर प्लान्ट की स्थापना की गई थी कि उक्त प्लान्ट मे महिलाओं को बारी-बारी से काम दिया जाएगा लेकिन प्लान्ट मे अभी तक कुछ महिलाओं को ही रोजगार दिया जा रहा है, जो दो शिफ्ट में काम कर रही हैं। यदि प्लांट का कार्य तीन शिफ्ट 8-8 घंटे की बांट दिया जाये तो करीब 12 -15 महिलाओं को और काम मिल सकता है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि ब्लॉक के अधिकारियों की मिलीभगत से कई महिलाओं को लगातार रोजगार दिया जा रहा जबकि अन्य महिलाओं को रोजगार से नहीं जोड़ा जा रहा हैं, जो चिंता का विषय हैं। महिलाओं ने मांग की हैं कि बारी -बारी से सभी जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार दिया जाना चाहिए।
 
Tags: Sonbhadra

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News