जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए एकजुट हुए जनप्रतिनिधि
हाथरस, (अनिल शर्मा)। जिला कृषि अधिकारी आर. के. सिंह ने अवगत कराया है कि विकास खंड सादाबाद के ग्राम सुसायन में माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा उपाध्याय जी,विकास खंड हसायान के ग्राम बसाई बावस में माननीय विधायक सिकंदराराऊ वीरेंद्र सिंह राणा, ब्लॉक प्रमुख धर्मेन्द्र सिंह, विकास खंड हाथरस के ग्राम बघराया में ब्लॉक प्रमुख श्रीमती पूनम पाण्डेय जी ने प्रतिभाग किया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में जनपद में 4 वेन विकास खंड हाथरस,मुरसान, हसायान,सादाबाद, में संचालित है। विकास खंड सिकंदराराऊं की सभी ग्राम पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं । आज तक जनपद की 224 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओ के अवशेष पात्र व्वक्तियो को चिन्हित किया जा रहा है। योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरण किया जा रहा है। छात्रों की क्विज प्रतियोगिता आयोजित कर पुरस्कार वितरण किए जा रहे हैं। भारत को वर्ष 2047 तक विकसित श्रेणी लाने हेतु उपस्थित ग्रामवासियों को पंच प्रण की शपथ दिलाई जा रही है।
बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंर्तगत विकास खण्ड मुरसान के ग्राम नवीपुर छोटुआ में प्रातः 10 बजे से एवं ग्राम पंचायत जैंतपुर में दोपहर 2 बजे से आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार विकास खण्ड हाथरस के ग्राम पंचायत हाजीपुर में प्रातः 10 से एवं ग्राम पंचायत रडावली में दोपहर 2 बजे से, विकास खण्ड सादाबाद के ग्राम नसीरपुर में प्रातः 10 से एवं विकास खंड सहपऊ की ग्राम पंचायत बढार में दोपहर 2 बजे से, विकास खण्ड हसायांन के ग्राम पंचायत जाऊइनायतपुर में प्रातः 10 से एवं ग्राम पंचायत नोजरपुर में दोपहर 2 से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
टिप्पणियां