लोकसभा चुनाव में आईएनडीआईए का प्रमुख चेहरा बने प्रमोद व मोना

बेटी एवं पिता के कांग्रेस के स्टार प्रचारक बनने से बेल्हा की दिखी बढ़ी सियासी चमक

लोकसभा चुनाव में आईएनडीआईए का प्रमुख चेहरा बने प्रमोद व मोना

ब्रजेश त्रिपाठी

प्रतापगढ़। लोकसभा का चुनाव या विधानसभा का चुनाव प्रतापगढ़ की सियासी हनक हर चुनावी फिजा में अपनी अलग आवाज बुलन्द रखने का सियासी रसूख सुर्खियों में बनाए रखती आयी है। लोकसभा के इस चुनाव में भी कांग्रेस के राष्ट्रीय स्टार प्रचारक के रूप में आईएनडीआईए के प्रमुख कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी प्रतापगढ़ के अलावा यूपी के दर्जनों से अधिक जिलों व कई प्रदेशों मंे जिले की सियासी आवाज बनकर गूंजते दिखे। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता होने को लेकर कांग्रेस ने गृह राज्य यूपी के साथ राजस्थान तथा नई दिल्ली, चण्डीगढ़ व मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भी इस चुनावी समर में प्रमोद तिवारी को अपना स्टार प्रचारक बनाया।

प्रतापगढ़ के लिए यह एक नई सियासी तस्वीर भी इस बार रोमांचित करने वाली यह देखी गयी कि पहली बार जिले के एक ही बड़े सियासी घर से पिता एवं पुत्री दोनों राष्ट्रीय राजनीतिक दल के स्टार प्रचारक बने हों। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी के साथ जिले की रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार चुनीं गयीं उनकी विधायक बेटी आराधना मिश्रा मोना को भी कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता होने के चलते यूपी के अलावा नई दिल्ली में भी स्टार प्रचारक की भूमिका में देखा सुना गया। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने यूपी की हॉट सीट रायबरेली, अमेठी तथा वाराणसी के अलावा कानपुर, गाजियाबाद, कन्नौज, मुरादाबाद, प्रयागराज, बाराबंकी जिलों में बेल्हा की राष्ट्रीय राजनीति में सियासी पकड़ का आभास कराया।

WhatsApp Image 2024-06-01 at 5.32.27 PM

कन्नौज में सपा प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा रायबरेली में राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र के साथ प्रयागराज में स्टार प्रचारक प्रमोद तिवारी का इण्डिया गठबंधन की रैलियों में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव व प्रियंका गांधी के तथा पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रमोद तिवारी के साथ जिले की रामपुर खास की विधायक आराधना मिश्रा मोना को भी जिस सियासी पकड़ में देखा गया, उसे भी देख सुन बेल्हा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समर्थकों का हौसला जमकर बढ़ा दिखा। मजबूत वहीं प्रमोद तिवारी ने नई दिल्ली और राजस्थान तथा चण्डीगढ़ व मध्य प्रदेश के कई संसदीय क्षेत्रों में प्रचार प्रसार के अलावा मीडिया संवाद के जरिए पार्टी की आवाज को जनमत तैयार करने का बखूबी कलेवर में दिखे।

प्रतापगढ़ की रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र से एक ही पार्टी और एक ही निर्वाचन क्षेत्र से लगातार नौ बार विधायक और दो-दो बार राज्यसभा सदस्य चुनें जाने को लेकर भी प्रमोद तिवारी अपने नाम और काम के जरिए प्रदेश और अन्य प्रदेशों में जनता के बीच खास ग्लैमर में भी दिखा करते हैं। वहीं विधायक आराधना मिश्रा मोना भी इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की बड़ा चेहरा बनकर उभरी। आराधना मिश्रा मोना को यूपी की पार्टी ने वीआईपी सीट अमेठी का प्रभार सौंपा। साथ ही पडोसी वीआईपी सीट रायबरेली में भी प्रचार प्रसार का आराधना मिश्रा मोना जिम्मा निभाती दिखी।

अमेठी का प्रभार आराधना मिश्रा को मिला तो नामांकन के आखिरी चरण तक अमेठी से उनके नाम की चर्चा प्रतापगढ़ और पडोसी जिले अमेठी में एक बड़ा सियासी हलचल लिए भी देखी गयी थी। वाराणसी में भी सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना ने अपने सांसद पिता प्रमोद तिवारी के साथ लगातार तीन दिनों तक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के लिए समर्थन जुटाने में डेरा डाले दिखीं। जिले में कांग्रेस की चुनावी रणनीति में स्टार प्रचारक के रूप में प्रमोद तिवारी और विधायक आराधना मिश्रा मोना ने लोकसभा के इस चुनाव में भी प्रतापगढ़ के सियासी महत्व को चमक प्रदान कर जिले को राजनीति के राष्ट्रीय फलक पर मिली पहचान को बरकरार रखा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज का राशिफल 30 अप्रैल 2025: इन राशियों का भाग्य सूर्य की तरह चमकेगा  आज का राशिफल 30 अप्रैल 2025: इन राशियों का भाग्य सूर्य की तरह चमकेगा 
मेष सन्तान पक्ष से शुभ समाचार मिलेंगे। अपने काम में काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। अपच को लेकर समस्या हो...
अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
ट्रक-बाइक की भिड़ंत के बाद लगी आग, युवक जिंदा जला, गर्भवती पत्नी झुलसी
झुंझुनू में कपड़ा कारोबारी का बेटा स्विमिंग पूल में डूबा
जेसीबी ने बाइक को टक्कर मारी, युवक की मौत, साथी घायल
कार और ट्रक में भिड़ंत, 16 वर्षीय किशोर की मौत, तीन अन्य घायल
अपेक्षाकृत कार्य नहीं करने पर यूपी रेरा के बारह कर्मचारी बर्खास्त