पुलिस ने किया 34 लीटर महुआ शराब बरामद , कारोबारी फरार , मामले जुटी पुलिस

पूर्णिया.। पुलिस ने 34 लीटर महुआ शराब को किया बरामद , कारोबारी फरार , मामले में जुटी पुलिस । काराकाट थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सकला कब्रिस्तान के पीछे से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाकर पुलिस ने 34 लीटर महुआ शराब बरामद कर लिया है । पुलिस की भनक मिलते ही कारोबारी भागने में सफल रहा । उन्होंने बताया कि मामले में संलिप्त कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है । उन्होंने कहा कि मामले में संलिप्त कारोबारी को बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।